घंसौर ब्लॉक में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार एवं लोक हित का सत्यानाश क्यों?


 जिला सिवनी मध्य प्रदेश के घंसौर ब्लॉक में ग्राम पंचायत जेवनारा का भ्रष्टाचार राष्ट्रीय योजना मनरेगा की खटिया खड़ी करते हुए, बगेड़ा नाला के चेक डैम का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तथा अति घटिया तौर से (सो पीस जैसा) बनाया गया है।

 इसमें सरपंच ,सचिव, रोजगार सहायक, सीईओ, जांच अधिकारी पी सी ओ , सब इंजीनियर सभी ग्राम एवं ब्लॉक से जिले तक के अधिकारी स्वयं गंभीर रूप से दोषी एवं सामूहिक लूट करने वाले सिद्ध हो रहे हैं।

 
दिनांक 9.7.2024 में जिला अध्यक्ष जिला सिवनी मध्य प्रदेश को उक्त प्रकरण की शिकायत प्रस्तुत है, जो नियम अनुसार जिला पंचायत बिंझावाड़ा के जिला सीईओ जिला सिवनी मध्य प्रदेश को प्राप्त है, परंतु ऐसी ही अधिकांश तौर से जिले की हजारों शिकायतों को फर्जी जांच करा कर नस्तीबद्ध कर दिया जा रहा है ।

सैकड़ो शिकायतें एक या दो वर्ष की अवधि वाली हो गई है ,लेकिन भोपाल तक कमीशन खोरी चलने का ढोल पीट कर शिकायतकर्ताओं से अपना पीछा छुड़ाने वालों पर जनता का कहना है ।

सट्टा पट्टी लिखने के गलत काम में भी साल में 1या 2 केस बनते हैं। चोरी बहुत होती है। किंतु साल में इसमें भी 5% पकड़ी जाती है। रंगे हाथों रिश्वत भी एक परसेंट तक शायद पकड़ी जाती है और इसी प्रकार दारु खोरी में कई केस बनते हैं ,और अदालत में पहुंचते हैं।

 तो फिर भ्रष्टाचार की शिकायत पर क्यों नहीं होता ऐसा? 
 फिर सिवनी जिले में पंचायतों के भ्रष्टाचार कैसे बारहमासी की तरह फल फूल रहे हैं?
दिनांक 30/10/ 2024 में प्रमुख सचिव भोपाल को उक्त प्रकरण एवं सैकड़ो प्रकरण भारतीय डाक से सफलतापूर्वक प्रेषित हैं और कार्यवाही जिरो प्रतिशत भी नहीं हुई है। लगभग अनेकों शिकायतें सीर्स स्तर तक भोपाल या नई दिल्ली तक पहुंच रही है और कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जब इसमें पता लगाया गया है। तब स्टाफ की कमी बताया जा रहा है अर्थात शिकायत पर स्टाफ को कम रख कर आम जनता को सामने से लूट का शिकार बनाया जा रहा है। 
क्या जनता यह मान ले हमने जिन्हें सत्ता धीश बनाये हैं। वे ही जनता को जानबूझकर लूट के कारण बने हैं मानलो को की सत्ता धीश दोषी नहीं है । तब दोषियों को प्रशासन क्यों बचा कर जनता को दुखी कर रहा है ?
जनता के दुख दर्द के लिए राजा ही दोषी माने जाते हैं । इस प्रकार परिवर्तन चक्र राजगद्दी पर हावी हो सकता है ।यहां ऊपर वाले का भी संविधान है जिसे बताया जा रहा है, क्योंकि भविष्यवक्ताओं को जनता ने पृथक- पृथक करके खूब अच्छे से पड़ी है और झूठी भविष्यवाणी या भी फेक न्यूज़ जैसी हरकत से जनता को गुमराह किया जाता है, किंतु छुपे हुए जनता के शत्रुओं को जनता खूब अच्छे से जानती है। बुरे वक्त के लिए जनता भी सावधान है और "नासमझ" का ढोंग करने वाले भी सावधान हो जाएं अर्थात जनता और सत्ताधीस नवरा -नवरी की तरह सावाधानी भाई....! सनातन शब्द की दुहाई, "सत्यमेव जयते" समझो रे भाई !
(सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form