बरघाट जमा मस्जिद से रैली मूंण्ढापार होते हुए वापस संत रविदास वार्ड और चंद्रशेखर आजाद वार्ड से होते हुए पवारी मोहल्ला बजरंग चौक थाने के सामने से होते हुए नगर परिषद बरघाट के सामने से होते हुए सुभाष पार्क तक रैली गई
और वहां से वार्ड नंबर 12 से होते हुए वार्ड नंबर 11 पहुंचकर जामा मस्जिद बरघाट तक पहुंची जिसमें जगह-जगह पर खान-पान की व्यवस्थाएं बनाई गई और सुरक्षा को लेकर इस सारी व्यवस्था में मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन बरघाट थाना प्रभारी समस्त स्टाफ एसडीएम बरघाट तहसीलदार बरघाट कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न किया गया।
एवं समस्त मुस्लिम भाइयों द्वारा जगह-जगह पर मीठा एवं नमकीन फल फ्रूट खाने-पीने की व्यवस्थाएं की गई जिसमें मुस्लिम भाइयों ने बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ एवं जोस के साथ यह त्यौहार मनाया और शांतिपूर्ण तरीके से ईद उल मिलादुन्नबी त्यौहार का कार्यक्रम समापन किया गया।
(डी डी इडिया न्यूज़ सिवनी)
