बरघाट में सेवानिवृत्ति समारोह एवं स्वागत समारोह संपन्न किया गया।......

सेवानिवृति समारोह एवं स्वागत समारोह श्री एम डी नायक (वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी) आज दिनांक 31/07/2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं l लगभम 38 साल से ज्यादा समय का सफर उनका कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर रहा साथ ही 2020 से वो अपने पद के साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (प्रभारी) के पद पर आसीन रहे है l सेवानिवृति समारोह में उप संचालक कृषि श्री सुधीर कुमार धुर्वे जी मुख्य अतिथि रहे एवं साथ ही श्री पवन कौरव SDO (कृषि), पूर्व SADO श्री पंद्राम जी, वर्तमान ADO श्री MD Parte ji,पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी श्री तिवारी जी, Bhangare जी, खाद बीज व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारीगण , सभी अतिथिगण साथ ही कृषि विभाग के अधिकारीगण, आत्मा समिति के पदाधिकारीगण , एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे l $$ बरघाट से अरविंद वासनिक की रिपोर्ट $$

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form