ग्राम पंचायत मऊ जनपद पंचायत बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश के अंतर्गत धनई तलाव के बेसिन एरिया विस्तारीकरण सह वेस्ट-१-वीयर निर्माण कार्य मनरेगा राष्ट्रीय योजना की स्वीकृत राशि लगभग 23 लाख रूपयो को फर्जीवाड़ा के तहत सभी जिम्मेदारों ने आपस में अपना अपना कमीशन लेकर कार्य नहीं कराया है।
जैसा किया है और लाखों रुपए हजम कर चुके हैं।
मऊ पंचायत का रोजगार सहायक कपिल धारा कूप का स्वयं के परिवार पर अवैध रूप से वर्षों से लाभ लिया हुआ है ।
अतः इसकी राशि हर्जे खर्चे सहित वसूली जाना चाहिए था ।इस पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई है ।
रोजगार सहायक के पास आय से अधिक संपत्ति पर ग्राम वासियों द्वारा चर्चा हमेशा से हो रही है ।
जनता रोजगार सहायक को भ्रष्ट होने की चर्चा करते हुए यह भी बताते हैं ,कि उसने जनता को योजनाओं का लाभ देने में कमीशन खाया है।
आदिवासी की कपिलधारा कूप का लाभ लेकर लाखों रुपए का लाभ लेने वालों पर कार्यवाही करने वाले भी मालामाल हो रहे हैं।
जिला अध्यक्ष सिवनी मध्य प्रदेश को दिनांक 13.8.2024 में फिर पु्ह दिनांक 30.9.2024 में और प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एमपी मंत्रालय भोपाल मध्य प्रदेश को शिकायत है।
इसकी दिनांक 11.2024 है । इस प्रकार शिकायतों में फर्जी जांच करते हुए जांच अधिकारी भी भ्रष्टाचार पर अपना अपना उल्लू सीधा (लाभान्वित )होने का करते हुए धन बटोर रहे हैं।
शासन प्रशासन सभी इस प्रकार से भ्रष्टाचार के लिए स्वयं ही जिम्मेदार होते जा रहे हैं !
जनता की हाय एवं प्रार्थना पर कार्यवाही देर का शिकार हो रही है और जनता कहती है कि ऊपर वाले के यहां देर है, किंतु अंधेर नहीं है।
इस प्रकार आशा और विश्वास को बनाए रखना वक्त की नजाकत है।
$सत्यमेव जयते$
D.D.इंडिया न्यूज से [सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट]।