यूपी से आकर, एमपी को लूटने वालों पर ,आखिर शासन - प्रशासन मेहरबान क्यों है?


 खोजी पत्रकारिता की प्रमाणित 11वीं किस्त में अब तक शासन को अर्बो रूपयों की हानि और लोकहित के तहत बेरोजगारों के 11 परिवारों के लाभ की लूट कराई जा रही है। अन्यथा 11 में से आज तक कुछ एक पर कार्यवाही होना चाहिए था । इसमें विचारणीय सच्चाई यह है कि अनेको दूसरे प्रदेशों के उप वन मंडल अधिकारी रिटायर होकर करोड़ों का लाभ लेकर वर्षों से पेंशन का लाभ भी ले रहे हैं । इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि दूसरे प्रदेशों के लोग मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा आयोग में असंवैधानिक ढंग से घूस देकर तथा धोखा देकर अवैध नियुक्ति से गुलछर्रे उड़ा रहे हैं, क्योंकि हर एक प्रदेश में वन सेवा आयोग नौकरी देने की परीक्षा पास कराता है। फिर अवैध नौकरी क्यों दी गई है ? और इन्हें शासन प्रशासन स्वयं पोषित कर रहा है । यदि पोषित नहीं कर रहे हैं । तब आज तक अरबो रुपए की वसूली होकर वेतन पेंशन आदि बंद हो जाना चाहिए था। 


इसमें अनावेदक यषोचित उपवन मंडल अधिकारी की वरिष्ठा सूची दिनांक 1 अप्रैल 2021 के क्रमांक 137 पर अंकित है और ये गृह जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के हैं । इसलिए इन्हें उत्तर प्रदेश राजवंन सेवा आयोग से नौकरी लेना चाहिए था । इन्हें वन सेवा आयोग एवं इस पर पावर रखने वालों ने मिलजुल कर अवैध नौकरी देकर वर्षों से मध्य प्रदेश शासन की लूट प्रशासनिक अधिकारी भी इसमें शामिल एवं जिम्मेदार हैं। 


मानवता ही जिम्मेदार आम जनता के टैक्स की राशि की लूट करा कर खुद अपना अपना कमीशन ले रहे हैं । यदी ऐसा नहीं है । तब न्यायिक कार्यवाही करके दिखाओ ? अन्यथा बेरोजगारों के परिवारों की बददुआओं से शासन प्रशासन सहित जनता बेरोजगारों एवं देश को लूटने एवं लुटवाने वालों पर बददुआओं से भयंकर से भयंकर कार्रवाई खड़ी हो जाएगी।जिसे जनता देश तथा दुनिया सभी देखेंगे। क्योंकि अब परिवर्तनकारी ज्ञान का तूफान आ रहा है, जो सभी को सत्य मार्ग पर चलने हेतु विवश करेगा, क्योंकि असत्य मार्ग पर फर्जी वाड़ा एव भ्रष्टाचार आदि धोखेबाजी को भी सुधारना होगा या भयंकर पस्थिति में घिर कर बुरे कर्मों का दंड लेने की स्थिति स्वयं बने लगेगी और शेष जन समुदाय भी सीधी चाल पर आ जाएगा। 


अति सर्वत्र वर्जयेत् के तहत अब अती स्वयं, दुर्गति से समाप्त होगी। अभी स्पष्ट नहीं दिख रहा है, किंतु परिवर्तन का तूफान आने से पहले का यह "सन्नाटा" है। भविष्य वक्ताओं की सत्य भविष्यवाणियों को छुपाने हेतु गोदी मीडिया एवं फेकू न्यूज़ वालों ने अढ़गें करते हुए गलत गलत भविष्यवाणियां बनाकर जनता को भ्रमित कर रखे हुए हैं। रावण रावण और राम-राम ही होगा । अच्छा को बुरा और बुरा को अच्छा बताने वालों के भी होश उड़ाने वाला समय वाला आने वाला है! 


अब भविष्य की वाणीयों को लिखने या बताने का समय नहीं रहा है ,क्योंकि यह सब घटित होगा। फिर हमारे जैसे और भी हैं।,जो लिख लिख कर भविष्यवाणियों के सहित ढोल पीट पीट कर बताएंगे और असत्य को सत्य बताने वालों के मुंह में ताले लगने लगेंगे। 

सांचे सांप लगे न, साचे काल खाए । सांचे में सांचा मिले, सांचे माही समाय!!सत्यमेव जयते

बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ। 


(सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form