*धम्म मशाल यात्रा का बरघाट में हुआ
भव्य स्वागत*
*बौद्धों की विश्वविख्यात ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर बोध गया महाबोधि विहार को अन्य मतावलंबियों के शताब्दियों पुराने सत्ता संरक्षित अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए पूज्य भंते धम्म शिखर जी के नेतृत्व में डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मभूमि महू (इंदौर) से दिनांक - 18/08/2025 से आरंभ जन जागरण धम्म मशाल यात्रा मध्यप्रदेश के विभिन्न नगरों और कस्बों से होते हुए आज दिनांक - 03/09/2025 को बुद्ध विहार बरघाट परिसर में पहुंची।
मशाल यात्रा बरघाट पहुंचने पर सर्वप्रथम बरघाट के उपासकों एवं उपासिकाओं ने राजा भोज चौक पर सभी यात्रियों का स्वागत किया। तत्पश्चात बुद्ध विहार परिसर पहुंचने पर भी स्वागत किया गया।
मशाल यात्रा में शामिल पूज्य भिक्खू कौंडिल्य (भंडारा), पूज्य भिक्खू शील रक्षित (नागपुर) और यात्रा में साथ चल रहे K.L. Tirpude जी ने मशाल यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी से महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री बिहार और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम अधिक से अधिक संख्या में पोस्टकार्ड भेजने और अधिकाधिक लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। पूज्य भंते धम्म शिखर जी ने भी मशाल यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया। दिनांक - 10/09/2025 को इस मशाल यात्रा का समापन दीक्षाभूमि नागपुर में होगा।*
*धम्म यात्रा में शामिल सभी यात्रियों ने बुद्धा गार्डन का भ्रमण करते हुए गार्डन की भूरि - भूरि प्रशंसा की और इसे मध्यप्रदेश का इकलौता विशाल बुद्धा गार्डन निरूपित किया।*
*भोजनदान एवं संघदान के पश्चात धम्म मशाल यात्रा अगले पड़ाव की ओर प्रस्थित हुई।*
*इस अवसर पर बरघाट के सभी जागरूक सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता एवं उपस्थिति उल्लेखनीय रही।*
{अरविंद वासनिक की रिपोर्ट}