ग्राम पंचायत बम्हनी का टर्निंग प्वाइंट बना एक्सीडेंट पॉइंट


 कल दिन शुक्रवार को एक्सीडेंट की एक घटना घटी थी जो की बम्हनी ग्राम पंचायत में रोड की टर्निंग पॉइंट पर एक्सीडेंट हुआ था जिसमें पूछताछ पर बताया गया की जिस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है। वह ग्राम पंचायत साल्हे खुर्द (गुर्रा)का निवासी है। 


जिसका नाम कंचन हरदे है वह अपने ससुराल गया था अपने बच्चों और पत्नी के साथ परिवार समेत जो कि कल लौट रहे थे और अपने ही ग्राम के समीप पहुंचकर ग्राम पंचायत बम्हनी के पास पहुंचकर ग्राम की टर्निंग पॉइंट के मेंन रोड पर फोर व्हीलर वाहन से टकराकर अनबैलेंस होने पर गिर गए जिसमें कंचन हरदे की पत्नी रोड के किनारे पर गिर गई और उसने स्पॉट पर ही दम तोड़ दी और गाड़ी चालक कंचन हरदे का पैर टूट गया जो की स्पॉट पर पाया गया और सर पर भारी गंभीर चोट लगी है। 


तुरंत एंबुलेंस को फोन किया गया और उन्हें जिला अस्पताल सिवनी पहुंचाया गया लेकिन बताया गया की हालत कंचन की नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से रेफर किया गया है और उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं।

 जो उनके साथ में थे जिन्हें सिर्फ हल्की-फुल्की खरोचे आई हैं । वह सुरक्षित हैं ,लेकिन इस घटना में इन दोनों मासूम बच्चों की मां गुजर गई बने रहे आगामी समाचार डी डी इंडिया न्यूज़ के साथ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form