आर ई एस सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश का विभाग से भ्रष्टाचार का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसकी शिकायतें पूर्व में की जा चुकी हैं। आर ई एस में इंजीनियरों को एक निश्चित राशि पर निर्माण कार्य कराए जाते हैं और कार्य की स्वीकृत राशि लगभग एक जैसी ही होती है, किंतु जब इंजीनियरों को यह राशि और कार्य का बाटना होता है ।
तब ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार कर-कर ,ऊपर वाले अधिकारी के चहेतों को उसकी सामर्थ से अधिक कार्य दे दिये जाते है । इस प्रकार प्रतिवर्ष अर्बो रूपयो की राशि को जनता, एवं शासन की आंख में धूल डालकर "डलहौजी की हड़प नीति" के तहत शासन को गंभीर हानि तथा लोकहित का सत्यानाश करते जा रहे हैं।
सबसे कम काम, उन्हें दिया जाता है , जो इमानदारी से और गुणवत्ता के अनुसार करते हैं, क्योंकि ऊपर के अधिकारियों को कमीशन दो और ज्यादा काम लो, इस प्रकार काम का बंटवारा करने वाले ऊपर के अधिकारी अपना उल्लू सीधा करते हुए बेईमानों को लाभ और इमानदारो को कम काम देकर अपना-अपना लाभ ले रहे हैं।
जिला सिवनी मध्य प्रदेश के आर ई एस की निर्माण कार्यों की सूची कई वर्षों की देखने पर ज्ञात हुआ है, कि मात्र दो इंजीनियर ऐसे हैं , जो स्वीकृत राशि के अंदर 40 या 45% में कार्य पूर्ण कर देते हैं और गुणवत्ता भी एक नंबर की होती है। इन्हें "अंधा बांटे रेवड़ी चीन-चीन कर देय " वाली बात है।ऐसा आर ई एस की घिनौनी चाल है।अक्सर ऐसे ही अधिकारियों को जनता कहा करती है। अपना काम बनता रे! भाड़ में देश जनता रे!!
उक्त में भूमिका हो पाई है। अब कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश के अधिकारी साहब का खेल देखो। यह मिश्रा जी हैं। स्थानांतरण को मंत्रालय को हैंग करते हुए रोक कर रिटायरमेंट का लाभ सिवनी जिला मध्य प्रदेश से ही लेना चाहते हैं और जनता इन्हें पानी पी - पीकर स्थापित करते जा रही है और प्रार्थना का कथन भी यही है , कि उक्त अधिकारी को रिटायर करने के 6 माह पूर्व ही आय से अत्यधिक संपत्ति की जांच करना चाहिए। जनता जांच करने या कराने वालों को अपनी प्रार्थना में पुकार रही है।
जनपद सिवनी के तहत ग्राम पंचायत थिगरा के सरगापुर से धतुरिया से हिवरा ग्रेवल सडक निर्माण कार्य आर ई एस विभाग द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराकर शासन को लाखों रुपए की हानि तथा जनहित का सत्यानाश किया गया है।
आर ई एस विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इसमें 30 वर्क करने गुप्त ठेकेदार, बहुत हो गए हैं । बड़े ठेकेदार भी फीस वर्क, ठेकेदारों से अपना काम करा - करा कर अपना घर भर रहे हैं ।भ्रष्टाचार की स्पीड फूल एक्सीलेटर पर दौड़ रही है। और जनता एवं ईमान वाले अपनी "मुंह में उंगली डालकर" देखते जा रहे हैं।
दिनांक 14.10.2024 जिला अध्यक्ष जिला सिवनी मध्य प्रदेश और दिनांक 16 11 2024 प्रमुख सचिव भोपाल मध्य प्रदेश को शीर्ष स्तर तक शिकायत प्रेषित तथा प्रस्तुत हैं । कार्यवाही नहीं होने से शिकायत की जांच वालों को लाभ जरूरी होता है। इसलिए जनता को पसंद आती है यह बात......... भाड़ में जाए देश और जनता रे अपना काम बनता रे परिवर्तन चक्र की चपेट में सब हैं अतः सत्यमेव जयते की पहचान कर लो।
{सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट}