सफाई कर्मियों ने लिया 15 वार्डों की सफाई करने का जायजा।
byParmanand Nandhane-
नगर परिषद बरघाट के वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 में रोड के किनारो से साइड पटली और नालियों की साफ सफाई करते सफाई कर्मी नजर आ रहे हैं यह राकेश कुमार महतो द्वारा बताया गया कि हमारी टीम पूरे 15 वार्डों में सफाई को लेकर कार्य कर रही है ।
जो की आगामी दशहरा पर्व एवं दिवाली पर्व को देखते हुए सफाई का पूरे 15 वार्डों में कार्य किया जाएगा जिसमें अभी वर्तमान में पाए गए 6 नंबर एवं सात नंबर वार्ड में जो वर्तमान में अभी कार्य किया गया। बने रहें आगामी समाचार डी डी इंडिया न्यूज़ के साथ।