प्रमाणित एवं खोजपूर्ण पत्रकारिता में श्रीमती प्रियंका चौधरी उपवन मंडल अधिकारी सिलवानी उत्पादन वन मंडल रायसेन मध्य प्रदेश वरिष्ठा सूची के अनुसार 1 अप्रैल सन 2021 की स्थिति में कार्यरत थीं यह एसडीओ के पद पर कार्यरत या अब रिटायर या जहां भी हो।
शिकायत के आधार से कार्यवाही होना चाहिए क्योंकि, यह अधिकारी गृह जिला समस्तीपुर बिहार राज्य की निवासी हैं और आज असंवैधानिक तरीके से एवं रिश्वत दे देकर नौकरी कर रही हैं।
मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा आयोग को रिश्वत एवं धोखा देकर अवैध नियुक्ति लेकर शासन को करोड़ो से अर्बो रूपयों की हानि करने वाली सिद्ध हैं, क्योंकि यह बिहार राज्य वन सेवा आयोग से नियम अनुसार नियुक्ति लेना था।
अत: इन्हें तत्काल सेवा मुक्ति की कार्यवाही से शीघ्र करोड़ों या अर्बो रूपयों की वसूली की जावे।
अवैध नौकरी देने वालों पर और अवैध नौकरी कराने वालों पर सभी दोषी प्रशासनिक उच्च अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ।अन्यथा शासन पेंशन देकर भी हानि उठाएऐगा। जिसमें प्रशासन तथा शासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
अवैध नियुक्ति लेने वाले कौन सा वैध काम करते हैं।
फर्जी वाड़ा से नौकरी लिए हैं तो फर्जी वाड़ा से प्रशासन शासन तथा देश को लूटने, अपने प्रदेश से बाहर होकर देश मे चोरी करना और पदेश में भीक मांगना बराबर के तहत मनमाना फर्जीवाड़ा करते हुए ये भ्रष्ट प्रशासनिक नौकर शासन प्रशासन एवं जनता सभी को लूटते अरबो रुपए की कमाई करते हैं।
इसलिए प्रशासन शासन और राष्ट्र की लूट करने वाली श्रीमती प्रियंका चौधरी पर शीघ्र गंभीर कार्यवाही से शासन को करोड़ों अर्बो रुपए की हानि की वसूली कराई जावे।
हमारे देश में प्रदेश की नौकरी दूसरे प्रदेश में वर्जित होते हुए भी, सफलतापूर्वक प्रशासन द्वारा कराई जाती है ,क्योंकि फर्जी नौकरी है।
अतः फर्जी वाड़े से नौकरी करो और सारे प्रशासन एवं शासन के मंत्री, मुख्यमंत्री तक रिश्वत दे देकर अपना व्यवहार बनाए रखो। इस प्रकार नौकरी करते हुए रिटायरमेंट का लाभ और अरबपति भी बनकर तथा माया पति का लाभ लेते रहो।
ऐसे प्रशासन शासन और राष्ट्र को लूटने वालों को सफलता की नौकरी करने वालों पर भी गंभीर कार्रवाई होना चाहिए क्योंकि यह महा भ्रष्टाचारी परंपरा राष्ट्र को गंभीर रूप से क्षति पहुंचा रही है उक्त सभी भ्रष्टाचारियों सत्यमेव जयते के विरुद्ध शासन सेवार्थ के विरुद्ध लूटो खाओ और खूब कमाओ का धंधा चल कर राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं,
और प्रशासन शासन की ढिलाई तथा खामोशी से भारत सुपर पावर कैसे बनेगा फिर यह जगतगुरु भी नहीं बनेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का सपना ऐसे कुकर्म करने वालों के कारण टूट कर रह जायेगा! देश के भले के लिए कुख्यात भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्यवाही अति अनिवार्य है ।
(जिला ब्यूरो चीफ सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट)