विश्व मूल निवासी दिवस के अवसर पर बरघाट में सर्व समाज द्वारा रैली निकालकर आदिवासी मंगल भवन बरघाट विश्व मूल निवासी दिवस मनाया गया यह रैली बड़ा देव स्थल खुट से प्रारंभ होकर बरघाट नगर स्थित चौक चौराहा पर महापुरुषों की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर रैली आगे बड़ी सर्वप्रथम राजा भोज की आदमकद प्रतिमा पर गुंजन अर्चन किया गया, इसके बाद गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, बस स्टैंड स्थित अंबेडकर जी एवं महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया,, रेंज ऑफिस के पास स्थित वीर बाल बिंदु कमरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर गार्डन स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर, महाराणा प्रताप, रानी दुर्गावती, की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, डाबर काठी रोड स्थित आदिवासी मंगल भवन पर रैली पहुंचकर कार्यक्रम संपन्न किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरुमलाल रामकुमार शयाम जी मुख्य अतिथि तिरुमाल हरकचद
टेमरे जी, वरिष्ठ आदिवासी नेता तीरथ प्रसाद वटी जी , आदिवासी बसपा नेता ताम सिह परते,बेनी इनवाती,संरक्षक गोंड महासभा बरघाट, धर्मेंद्र धुर्वे, केवल प्रसाद परते, देवेंद्र बागेश्वर, गणेश नेटी, ढाल सिंह इनवाती, कैलाश उइके, सत्येंद्र मडावी, कार्यक्रम पधारे बरघाट क्षेत्र के समस्त मातृशक्ति पितृ शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित हुए,, आज बरघाट क्षेत्र में बारिश होने के बावजूद भी, विश्व मूल निवासी दिवस पर, डीजे ढोल शहनाई, आदिवासी वेशभूषा पहनकर नृत्य करते लोगों ने रैली निकाली, अपने-अपने गांव से लोग रैली निकाल कर बरघाट नगर में विश्व मूल निवासी दिवस मनाने पहुंचे। बने रहें आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ।
[बरघाट से अरविंद वासनिक की रिपोर्ट]

