एसडीएम (राजस्व )ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का, "फर्जी आदेश क्यों दिया है"?

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश में श्रीमती प्रेमी सिंह पिता भैया लाल प्राचार्य महालक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला सिवनी मध्य प्रदेश को उसके फर्जी जाति प्रमाण पत्रों (परिवार सहित) को अपने कार्यालय से जारी होना बताकर अपने आप जी को न्याय के कटघरे में खड़ा कर लिया है अर्थात जिला सिवनी मध्य प्रदेश के एसडीएम ने अपने राजस्व विभाग के तहसील की मर्यादा से "बिना जांच कार्यवाही कराए" ही स्वयं तीन फर्जी जाति प्रमाण पत्रों को अपने कार्यालय से जारी होने का लेख पत्र दिया गया है। इससे फर्जी वाड़े को सत्य साबित करते हुए बहुत बड़ी राशि की रिश्वतखोरी नहीं हुई है। तब ऐसी गंभीर गलती की कौन सी सम्मोहन विद्या चलाई गई है? दिनांक 28 /1 /2025 में प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश सरकार (स्कूल शिक्षा विभाग) एमपी मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल को प्रेषित है। जिसका विषय स्पष्ट कर रहा है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र से अवैध नियुक्ति द्वारा शासन को करोड़ों करोड़ों रूपयों की हानि तथा जनता के परिवार को आरक्षण से वंचित किए जाने का गंभीर अपराध हुआ है। एसडीएम राजस्व सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश क्रमांक 739/रीडर-३/२०२० सिवनी दिनांक 19/ 3/ 2020 में तीन प्रमाण पत्रों को अपने कार्यालय से जारी होना पाया जाता है। इस प्रकार फर्जी जाति प्रमाण पत्रों को "अपने फर्जी पत्र लिखकर," फर्जी वाड़ा एवं कुटरचित प्रमाण पत्रों को सही बताने की अक्षम्य गलती कर डाले हैं ।शासन की लूट पर अपनी मुसीबत आप ही बन गए हैं, क्योंकि कार्यालय तहसीलदार एवं लोक सूचना अधिकारी सिवनी मध्य प्रदेश का ज्ञापन क्रमांक 892 सिवनी दिनांक 26 (31) 12/2019 में स्पष्ट लेख है कि न्यायालयीन 1990-91के अनुसार उक्त जाति प्रमाण पत्र (रिकॉर्ड) में दर्ज होना नहीं पाए जाते हैं। इस प्रकार जब तहसीलदार जिला सिवनी ने अपनी ओर से यह ज्ञापन में स्पष्ट कर दिया है। तब दिनांक 19/3 /2020 पर एसडीएम अपने आदेश को फर्जी जाति प्रमाण पत्रों को अपने कार्यालय से जारी होना नहीं बता सकते हैं । अर्थात माया से (रूपयो से) मति भ्रष्ट हो गई है ।और एसडीम महोदय जी स्वयं दोषी तथा जिम्मेदार हैं। कानून में शासन तथा जनता को लूटने वाले को बचाने के कारण एसडीएम साहब बुरे फंसे हैं !अब इनका क्या होगा? ये शासन का नमक खाए हुए हैं ,और शासन से ही गद्दारी करईया निकले हैं इस पहलवान को अब माननीय मोदी जी भी नहीं बचा पाएंगे क्योंकि मोदी जी दीमक से देश को चट होने का प्यारा वाक्य बोलते हैं। आज पता चल ही गया है। दीमक के बाप भी होते हैं। भ्रष्टाचार बे लगाम घोड़े की तरह दौड़ रहा है ।और यहां लगाम लगाना आप जी का काम है ।पत्रकारिता जन जागृति राष्ट्र कल्याण हेतु ही सत्य मार्ग गामिनी होती है। पत्रकार को वर्षों बाद अब चिंता हुई है कि दीमक के बाप भी होते हैं इस एक को पड़कर विश्व के समक्ष रखने में कई वर्ष लगे हैं ।इसलिए यह कार्य साधन एवं शक्ति संपन्न राष्ट्र के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को सौंपता हूं। इससे जन चर्चा में ज्ञात हुआ है, और जनता आप जी के साथ रहेगी {सत्य मेव जयते} बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ [जिला ब्यूरो चीफ सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट]

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form