क्या पंचायतों के भ्रष्टाचार में, उप यंत्री दोषी हैं?

क्या पंचायतों के भ्रष्टाचार में, उपयंत्री दोषी है ?पंचायत में भ्रष्टाचार 100 % प्रतिशत तक हो रहे हैं बरघाट जनपद जिला पंचायत मध्य प्रदेश के विनोद पटेल जी उप यंत्री पर अक्सर जन चर्चा,प्याले लेने वाले स्थान में ग्रामीण, सरपंच ,सचिव रोजगार सहायकों की चर्चा में कहा जाता है कि उप यंत्री मनमानी रिश्वत मांग रहे हैं। तब निर्माण कार्यों पर हस्ताक्षर करते हैं। शराब पीने वाले नशे में सच्चाई बोल बैठते हैं। इसकी पूर्व में शिकायत की गई थी जिस पर उपयंत्री महोदय सीधे भोपाल जाकर प्रकरण के ऊपर रिश्वत का भार रखकर आए है। यहां अक्सर भ्रष्टाचारी सीधे भोपाल जाकर गहरी संपर्क में रहते हैं। जैसे भोपाल से ऊपर शायद कोई अधिकारी ही नहीं है। भ्रष्टाचार में उप यंत्री प्रमुख इकाई है। इसलिए मनमानी कमीशन लेते हैं ।और फिर निर्माण कार्य फर्जीवाड़े की तरह अति घटिया एवं गुणवत्ताहिन होकर, 80% तक की राशि हड़पी जा रही है। एक आवेदक ने बरघाट सीईओ महोदय प्रभारी एसडीओ (राजस्व बरघाट) एक शिकायत बरघाट ब्लॉक की सभी पंचायत पर खेल मैदानो की गंभीर जांच समिति बनाकर कराए जाने की शिकायत की गई है। परंतु आज तक में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इससे सिद्ध है, कि कि अधिकांश पंचायत ने खेल मैदान कागजों में बनाकर स्कूल के बच्चों का दिल दुखाया है। और ग्राम पंचायत को यह बात बताई भी नहीं गई है। इसलिए खेल मैदान की ग्राम वासियों के सामने खुली जांच होना चाहिए। ग्राम के चिल्ला चोट करने वालों को प्याला पिला पिला कर अपना गुलाम बनाकर ग्राम पंचायत में 100% भ्रष्टाचार हो रहा है इससे विनोद पटले का नाम लेकर सरपंच सचिव रोजगार सहायक अधिक चर्चा करते रहते हैं। इससे स्पष्ट है कि उपयंत्री महोदय कुछ बड़ा-बड़ा कमीशन ले रहे हैं। इसके पास आय से अधिक संपत्ति होने का स्वाभाविक अनुमान है । ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सभी पंचायत में समिति द्वारा गंभीर जांच करायें ,क्योंकि कागज में कार्य होना बताया गया है, जो सब फर्जी वाड़ा के तहत है। या नहीं हुआ है और हुआ है तब भी गुणवत्ताहीन अति घटिया है ।ठीक ढंग से जांच होने पर करोड़ों रूपों के घोटाले उजागर हो सकते हैं गबन की राशि से शासन की हानि लोटायी जा सकेगी और जनहित के नास पर खुदा ही मालिक है ।ग्रामों का भ्रष्टाचार भारत की उन्नति पर प्रश्न चिन्ह सा प्रतीत हो रहा है ।लोग तो यहां तक कह रहे हैं ।जनता के जागने से भ्रष्टाचार भागने की स्थिति पर आने लगेगा। <जिला ब्यूरो चीफ सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट>

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form