ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत घंसौर जिला सिवनी मध्य प्रदेश में मनरेगा के अमृत सरोवर में लाखों रूपयों की शासन को हानि पर कोई भी कार्यवाही दिनांक 13/01/ 2025 से आज तक नहीं की जा सकी है। यह सिवनी जिला मध्य प्रदेश का अति पिछड़ा आदिवासी ब्लॉक है। और यहां पर सभी विभाग सुस्त-सुस्त से कार्य करते हुए अपने आप को अच्छा सा महसूस करते हुए अपने कार्यों की गुणवत्ता का जनाजा निकाल- निकाल कर मनमर्जी से लाखों करोड़ों के भ्रष्टाचार करते हुए शासन को लूट रहे हैं। और जनहित का नाश कर रहे हैं।
उक्त में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश सरकार एमपी मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल को शिकायत दिनांक 14/2/2025 में आज 16/8/2025 तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है, अर्थात घंसौर ब्लॉक में शिकायतों पर जांच कार्यवाही होती ही नहीं है क्योंकि यहां यह ब्लॉक अति पिछड़ा हुआ है यहां उच्च अधिकारी आना नहीं चाहते हैं और हर विभाग अपना -अपना लाभान्वित होने का उल्लू सीधा करते हैं और कहते हैं कि इससे खराब जगह है ही नहीं। आखिर कहां भेजेगा जिला प्रशासन?
भ्रष्टाचार करो बड़े या बुरे बोल बोलो यहां कोई ध्यान नहीं देता है। जब यहां का प्रशासन अपने आप को सजा समझ रहा है। तब आदिवासी विकास के नाम पर सारी राशि ठेकेदारों फर्मो सब इंजीनियरों पी सी ओ और सभी विभागों द्वारा भारी से अति भारी भ्रष्टाचार होता ही रहता है ।इसलिए यहां शिकायतें करना अपना समय और श्रम नाश करने जैसा है प्रशासन भी निसक्रिय होकर रह गया है ।शासन भी अपने चुनावी वादों की यादों को तत्काल भूल कर अपना उल्लू सीधा करते हुए ढुलमुल नीति से जनता को भ्रम जाल में डाले हुए हैं। यहां शासन प्रशासन की नि: सक्रियता भूमिका से अति भारी भ्रष्टाचार का खेल निरंतर चलता ही रहता है।
"सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट"
