गुमशुदा दो बच्चों के शव आज आमागढ़ अंबा माई लालघाटी के नाले में मिले जानकारी अनुसार वे दोनों बालक सगे भाई हैं और दोनों की उम्र बड़े भाई की नव वर्ष बताई गई एवं छोटे बालक की 6 वर्ष बताई गई है सूत्र बताते हैं कि दोनों बच्चों को मारने वाला व्यक्ति स्वयं उन बच्चों का मौसिया है। मौसिया ने हीं दोनों बच्चों को बहला फुसला कर ऑटो में बैठाकर शि
सिवनी के जनता नगर तक लेकर आया उसने अपने एक साथी की मदद से उन्हें लालघाटी के जंगल के अंदर लाकर दोनों बच्चों की निर्मम हत्या कर दी जानकारी अनुसार बताया गया कि अपराधी बेल खेरी के आसपास का रहने वाला है जिसका नाम भोजराम बताया गया है भोजराम तहसील छपारा क्षेत्र का रहने वाला बताया गया जिसने कल दोनों बच्चों को अगवा कर ले गया और दोनों बच्चों की मौत की घटना को अंजाम दिया यह घटना क्षेत्र एवं सोशल मीडिया पर काफी गर्म आई हुई है जिसे भी यह घटना के बारे में जानकारी लग रही है या पता चल रहा है वह यही कह रहे हैं की सरकार ऐसे हैवानो को मौत की सजा देना चाहिए की बताया गया है कि कल 12:00 बजे से बच्चों के नहीं मिलने से उनकी मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थाना कोतवाली सिवनी में और आज 3:00 बजे दोनों बच्चों की लाश अंबा माई लालघाटी में मिली जो की पुलिस विभाग अपनी कार्यवाही करते हुए जांच में लगे हैं। बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ।
(डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी)
