बसपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण 19 को लखनादौन में।

*बसपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण 19 को लखनादौन में* ======================= बहुजन समाज पार्टी विधानसभा इकाई लखनादौन के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 19 जुलाई को लखनादौन समनापुर स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से होगा प्रशिक्षण इंजी0 सी पी सिंह केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर बसपा एवं इंजी0 रमाकांत पिप्पल प्रदेश अध्यक्ष बसपा देंगे प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उमाकांत बंदेवार जॉन प्रभारी बसपा ने बताया कि बहन कुमारी मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा एवं पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश में पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर संगठन के माध्यम से सत्ता में पहुंचकर प्रदेश में हो रहे अन्याय,अत्याचार, शोषण एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाकर दलितों,आदिवासियों,पिछड़ों , अल्पसंख्यक समुदाय के साथ,साथ छोटे व्यापारियों किसानों को उनका अधिकार दिलाकर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदानकर मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों तक के जाने तथा संविधान को पूर्णतः लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील डी एल अहिरवार , तामसिंह परते जिला प्रभारी, लालसिंह नंदोरे जिला अध्यक्ष एड सतीश यादव जिला उपाध्यक्ष,मुन्ना चौधरी जिला महासचिव , रामभवन डहेरिया जिला कोषाध्यक्ष प्रेमचंद साहू जिला सचिव मनोहर डहेरिया, जिला बी व्ही एफ संयोजक ,जलसों ऊईके जनपद सदस्य,एवं प्रभारी,रामसिंह रजक प्रभारी, एड नरेंद्र अहिरवार, अध्यक्ष, लखनादौन, छबिलाल कमलेशिया, उपाध्यक्ष लखनादौन, गौरीशंकर नेमा , राजेंद्र बिहुनिया, बाबूलाल सिंगारे, ओमप्रकाश, नंदौरे, समीर नेताम, अजय चौधरी, विकास अहिरवार,सचिन रैदास, सुरेश अहिरवार महाजन धुर्वे विजेन्द्र अहिरवार आदि लोगों ने की है।। (नगर बरघाट से अरविंद वासनिक रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form