जनपद पंचायत बरघाट के ग्राम पंचायत अरी के सरपंच दिलीप यादव को उनके पद से बर्खास्त कर पंचायत की सरपंच का उप निर्वाचन होना है।

जनपद पंचायत बरघाट के ग्राम पंचायत अरी के सरपंच दिलीप यादव को उनके पद से बर्खास्त किए जाने के पश्चात पंचायत की सरपंच का उप निर्वाचन होना है जिसकी अधिसूचना 26 जून 2025 को जारी की जा चुकी है अधिसूचना के साथ ही क्षेत्र मे आदर्श चुनाव आचार् संहिता भी उसी तिथि से प्रभावी है जो 22 जुलाई 2025 को मतदान एवं चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक लागू रहेगी 1 जुलाई 2025 से नाम निर्देशन फॉर्म भरना 8 जुलाई 2025 तक नियत किया गया जिसमें पांच उम्मीदवार के द्वारा नाम निर्देशनफॉर्म भरा गया था 11 जुलाई 2025 को नाम निर्देशन फॉर्म वापसी की प्रक्रिया में तीन उम्मीदवारो के द्वारा नाम वापस लिया गया चुनाव मैदान में मात्र दो प्रत्याशी इमान सिंह उइके व उत्तम चंद बोपचे डटे रहे, उत्तम चंद् बोपचे जो प्रभारी सरपंच के पद पर विराजमान है वा सरपंच पद के प्रत्याशी भी हैं परंतु आचार संहिता के दौरान प्रतिबन्ध के बावजूद भी ग्राम पंचायत अरी के प्रभारी सरपंच उत्तम चंद बोपचे एवं सचिव नरेंद्र बिसेन द्वारा आपसी मिली भगत कर लाखों रूपयो का भुगतान जान-बूझ कर , कर दिया गया है जो की निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने की ही एक कशिश दी है उक्त प्रभारी सरपंच उतम चंद बोपचे स्वयं एक सरपंच पद का प्रत्याशी भी है प्रभारी सरपंच एवं सचिव द्वारा एपीओ क्रमांक 3521699 दिनांक 3 जुलाई 2025 के माध्यम से 30 विभिन्न व्यक्तियों /संस्थाओं /फार्मो को 428960/ का तथा एपीओ क्रमांक 3533308 दिनांक 15जुलाई 2025 द्वारा चार फार्मो /व्यक्तियों को 130170/ का भगतान किया गया है जिसमें प्रथम आईपीओ भगतान हो चुका है जबकि दूसरे ईपीओ बिल का भगतान प्रक्रिया में है विशेष तथ्य यह है कि उक्त भुगतानों वह उसके पहले के भुगतानों के संबंध में पंचायत की कोई अनुशंसा व सहमति भी नहीं है क्योंकि पंचायत की बैठक पूर्व में 3 में 2025 को आहुत की गई थी जबकि पंचायत की बैठक प्रति माह होना चहिए परंतु सचिव की मनमानी के कारण नहीं हो रही थी परंतु भारी भरकम बिलों का भुगतान किया जा रहा था किंतु अति तब हो गई जब आचार-संहिता की अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र ग्राम पंचायत अरी के सरपंच व सचिव ने अपने वित्तीय अधिकार का दुरुपयोग कर शासन / निर्वाचन अधिकारी की बिना अनुमति के ध्रृषटता पूर्वक भुगतान कर दिया गया है केवल आदर्श आचार संहिता का खुला उलघंन किया गया है वरन चुनावो की पारदर्शिता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया गया है ग्राम अरी के ग्रामीणों के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदया जी एवं निर्वाचन अधिकारी सिवनी,व मुख्यकार्यपालन अधिकारी व स्थानीय निर्वाचन अधिकारी बरघाट से निवेदन किया गया है कि उक्त प्रभारी सरपंच /सरपंच प्रत्याशी उत्तम चंद बोपचे का नामांकन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर चुनाव लडने पर अविलंब रोक लगा दिया जाए तथा सचिव नरेंद्र बिसेन को पंचायत अरी से निलंबित कर,इन दोनों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही की जाएं। सचिव के द्वारा कहां जा रहा है की मैंने अपने उच्च अधिकारियों से बात की है इसके बाद ही मैंने ईपीओ किया है जवाब मुझे देना है आपसे जो बनता है कर लो। तहसीलदार महोदय से फोन पर बात की और उन्हें इस ईपीओ के बारे में जानकारी चाही गई, तो जांच कर तत्काल कार्यवाही कि जाएगी, आप लोगों के द्वारा आवेदन पत्र आ कर दे दिजिए। (अरी से प्रहलाद भौरगड़े की रपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form