*आस्था और उत्साह से सराबोर परतापुर गंगा जी की कावड़ यात्रा का बरघाट में भव्य समापन*
सिवनी, बरघाट: जनपद पंचायत कुरई की ग्राम पंचायत परतापुर गंगा जी से निकली पवित्र कावड़ यात्रा का बरघाट में भक्तिपूर्ण और उत्साह भरे माहौल में समापन हुआ. इस कावड़ यात्रा में बरघाट क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिन्होंने "हर हर महादेव" के जयघोष के साथ बाबा महादेव के धाम, बरघाट ग्राम पंचायत जेवनारा पहुंचकर अपनी यात्रा पूर्ण की.
परतापुर गंगा जी से प्रारंभ हुई यह कावड़ यात्रा पूरे रास्ते आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बनी रही. कावड़ यात्री अपने कंधों पर पवित्र जल लेकर, भक्ति गीतों को गाते हुए और महादेव का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. मार्ग में जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा कावड़ियों का स्वागत किया गया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया.
जब कावड़ यात्रा बरघाट पहुंची, तो वहां का दृश्य देखते ही बन रहा था. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्रियों के स्वागत के लिए उमड़ पड़े थे. बरघाट के निवासियों ने पूरे जोश और प्रेम के साथ कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. यह क्षण वास्तव में हृदयस्पर्शी था, जहां भक्ति, प्रेम और सामुदायिक सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला.
इस भव्य स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री महेंद्र सिंह सोनी, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पाठक, वार्ड नंबर 9 बरघाट के पार्षद हेमंत रांहगडाले, लखन ब्राम्हे, देवानंद नांदने, विनोद रजक और उनके अन्य साथीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयं कावड़ियों पर फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया. यह आयोजन न केवल एक धार्मिक यात्रा का समापन था, बल्कि यह बरघाट और कुरई क्षेत्र के लोगों के बीच अटूट आस्था और एकता का भी परिचायक बन गया.
बाबा महादेव के धाम जेवनारा में पहुंचकर कावड़ यात्रियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपनी यात्रा का सफल समापन किया. इस दौरान पूरा वातावरण शिवमय हो गया था, और हर तरफ महादेव के प्रति गहरी श्रद्धा का भाव दिखाई दे रहा था. यह कावड़ यात्रा एक बार फिर यह दर्शा गई कि आस्था और विश्वास ही समाज को एक सूत्र में पिरोते हैं.
(Devanand Nandne ki report)
