आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण की अनुभागवार समीक्षा।

कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों की बैठक लेकर पोषण ट्रैकर एप के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की उन्होंने विगत माह में महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ द्वारा किए गए आंगनवाड़ी केंटो के निरीक्षण की अनुभाग वर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निरीक्षण गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी केदो में ग्राम के सत प्रतिशत पात्र बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही मीनू अनुरूप नित पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के चिन्हाकन के अंतर को दूर करने के लिए चलाए गए डोर टू डोर सर्वे अभियान की समीक्षा कर दोनों विभाग के अधिकारियों को सतत रूप से अभियान चला कर 70% बच्चों एवं महिलाओं का चिन्हांकन करने करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form