जिला बालाघाट मध्य प्रदेश में आर ई एस विभाग ने फर्जी सड़क बनाने का ढोंग किया है। यही कारण है, की समाचार को दोबारा चलाया जा रहा है, इसमें जनता के हित का नास शासन के लाखों रुपए बर्बाद किए गए कार्यवाही अभी तक प्रतीक्षित है।ग्राम पंचायत कंजई सोसायटी के पास से जो सुदूर सड़क निर्माण कार्य होना था भांडामुर्री तक जो की आज दिनांक तक नहीं कराया गया इसका मैं पूर्व में भी समाचार चलाया था इसमें शासन के लाखों रुपए हड़प लिए गए हैं और रोड की यह दशा है इसमें सब इंजीनियर एसडीओ पंचायत ग्रामीण विकास विभाग ई साहब जिला बालाघाट इसमें सभी सामूहिक भ्रष्टाचार के हिस्सेदार हैं जिसकी यह सिर्फ कागजों पर जांच कर दे रहे हैं और जनता के जनहित का सत्यानाश कर डाले हैं सही फॉलोअप की प्रतीक्षा है। बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ।
( जिला ब्यूरो चीफ सुशील चौरसिया की रिपोर्ट)
