जानकारी अनुसार
सिवनी /बुधवार 30 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की अध्यक्षता में ऑनलाइन समाधान कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन के लिए चयनित जिलेवार शिकायतों से संबंधित आवेदकों से चर्चा कर निराकरण स्थिति की समीक्षा की संबंधित विभाग प्रमुखों एवं जिला कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अति वर्षा को लेकर सभी कलेक्टरों को निर्देश भी दिए हैं उन्होंने आगामी त्यौहार में मंदिरों एवं नदी घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावनाओं को लेकर भी सुविधाजनक व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं।
आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के प्रवास में पहुंचे आईजी श्री प्रमोद वर्मा, डीआईजी श्री डी कल्याण चक्रवर्ती, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, एसपी सुनील कुमार मेहता, जिला पंचायत सीईओ श्री नवजीवन विजय सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी गढ़ मौजूद रहे।
