भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सिवनी का जिला सम्मेलन संपन्न--भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन दिनांक 8 जून 2025 को कैटरपिलर चाइल्ड स्कूल में संपन्न हुआ चुनाव संपन्न करने के लिए भोपाल से कामरेड अरविंद श्रीवास्तव राज्य सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भोपाल से सिवनी में पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित होकर जिला सम्मेलन को भली-भांति संपन्न कराया सम्मेलन प्रारंभ होने के पहले क्रांतिकारी बलिदानों के साथियों की स्मृति में क्रांति वेदी पर पुष्प अर्पण करते हुए कामरेड राजेंद्र जैसवाल द्वारा किसान मजदूर का हसिया हथोड़ा वाला लाल झंडा फहराया और उपस्थित सभी ने साथियों सहित पुष्प अर्पण किया पश्चात जिला सचिव कामरेड डीडी वासनिक ने 3 सालों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर कामरेड तीरथ प्रसाद गजभिए राजेंद्र कुमार जायसवाल पवन कुमार सनोदिया पूजा करोसिया राजेंद्र चौहान ओम प्रकाश बोर्ड शेर सिंह सनोदिया सरगापुर राहुल कुमार यीशु प्रकाश अंगद सिंह बघेल गोवर्धन भालेकर रियाज खान शकुन चौधरी इरफान पठान आदि ने रिपोर्ट पर अपनी अपनी बहस रखी जिसे बहस के उपरांत संशोधन कर पारित किया गया सभी ने पार्टी को मजबूत बनाकर पार्टी सदस्यता को दुगनी करने का लक्ष्य रखा।
भोपाल से आए पर्यवेक्षक राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव ने वर्तमान समय में शासन की जन विरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला एवं किसान मजदूर कर्मचारी छात्र नौजवान महिला आम दलित पीड़ित परेशान हाल जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जन आंदोलन करने की बात की वर्तमान समय में बेरोजगारी शासन की पूंजीवादी नीति सांप्रदायिकता हिंदू मुस्लिम करना सेना के पराक्रम को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मोड़ना और चुनाव में भूनाना आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
अंत में 17 सदस्य की जिला परिषद का गठन किया गया एवं कार्यकारिणी का गठन कर सचिव मंडल का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड ओमप्रकाश बोर्ड को सचिव तीरथ प्रसाद गजभिए को उपसचिव एवं डॉ बी सी ओके को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया सभी ने नवनिर्वाचित साथियों को बधाई देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यों को आगे बढाने का आश्वासन दिया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शिवनी के निर्वाचन के पश्चात पर्यवेक्षक कामरेड अरविंद श्रीवास्तव राज्य सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भोपाल एवं एडवोकेट हाई कोर्ट जबलपुर तथा कामरेड डीडी वासनिक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं जिला परिषद के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई दी एवं आगामी समय के लिए तीव्र गति से कार्य करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
प्रेषक
कामरेड डीडी वासनिक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सिवनी मध्य प्रदेश एवं यीशु प्रकाश मीडिया प्रभारी सिवनी मध्य प्रदेश
सिवनी दिनांक 8 जून 2025
डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी बरघाट
