अपुन दिसुम अपुन राज, बिरसा मुंडा के सपनों को साकार करें सी, पी सिंह..........

*अपुन दिसुम अपुन राज , बिरसा मुंडा के सपनो को साकार करें सी, पी सिंह* ======================= 9 जून को सिवनी में बसपा द्वारा क्रांतिवीर बिरसा मुंडा बलिदान दिवस पर विचार संगोष्ठी एवं वाहन रैली संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इजी0 सी पी सिंह केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर ,ने कहा बिरसा मुंडा ने कहा था अपुन दिसुम अपुन राज अर्थात हमारे देश में हमारा राज होना चाहिए यह बात मुंडा जी ने गुलाम भारत में कही थी क्या आजाद भारत में हमारा राज है नहीं बिरसा मुंडा के सपना और सोच के विरुद्ध देश में पूंजी वादी, जाती वादी, एवं आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों हनन करनेवाली भाजपा और कांग्रेस की सरकार है श्री सिंह कहा आदिवासी समाज देश मे दलितों , पिछड़ों एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के साथ,साथ और कास्ट के गरीब लोग हमारे ही समान सम दुखी लोगों के साथ भाईचारा बनाएं और बसपा की सरकार बनाकर बिरसा मुंडा के सपनो को साकार करके आदिवासियों , दलितों ,पिछड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के हित को सुरक्षित करें और उत्तर प्रदेश में बसपा की रही चार बार की सरकार में गरीबों, सरकारी जमीन, बाटी गई सरकारी नौकरी में बैकलॉग कोटा भरा गया प्राईवेट सेक्टर में आरक्षण दिया गया इतना ही नहीं सरकारी ठेका में भी आरक्षण देकर वंचित समाज का के साथ साथ सभी का हित सुरक्षित किया गया था संगोष्ठी को बालकिशन चौधरी, केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर , इजी0 रमाकांत पिप्पल प्रदेश अध्यक्ष बसपा एवं इंदरसिंह उईके ,जलसों ऊईके, जनपद सदस्य घंसौर ज्ञानेश्वर गजभिए जॉन प्रभारी अजाब शास्त्री जॉन प्रभारी बालाघाट ने भी संबोधित किया इस मौके पर गौरी शंकर नेमा पूर्व आर्मी के साथ साथ आदिवासी समाज के लोगों ने भी बसपा की सदस्यता लिया मंच संचालन उमाकांत बंदेवार जॉन। प्रभारी बालाघाट द्वारा किया गया कार्यक्रम की सफलता में जिला / विधानसभा कमेटी के साथ साथ बसपा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा (अरविंद वासनिक की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form