*बसपा द्वारा बिरसा मुंडा बलिदान दिवस पर वाहन रैली एवं विचार संगोष्ठी*
=======================
बहुजन समाज पार्टी द्वारा *9 जून को स्मृति लॉन सिवनी में* अमर बलिदानी क्रांतिवीर बिरसा मुंडा बलिदान दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है एवं
चार पहिया वाहन रैली की शुरुआत रजवाड़ा लॉन से होगी जो गांधी भवन के पास स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद छिंदवाड़ा चौक जाएगी वहां से वापस आकर डॉ अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्मृति लॉन पहुंचेगी जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इजी0 सी पी सिंह केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर बसपा विषेश अतिथि केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर बालिश चौधरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंजी0 रमाकांत पिप्पल प्रदेश अध्यक्ष बसपा तथा इंद्रसिंह उईके जिला प्रभारी मंडला, तामसिंह परते जिला प्रभारी बसपा सिवनी जलसों ऊईके जनपद सदस्य घंसौर , बी एल कुमरे बसपा नेता सुंदर कुमरे जनपद सदस्य बिछिया द्वारा संबोधित किए जाएगा ज्ञात हो बिरसा मुंडा जी का जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड राज्य के उल्ली हातू नामक ग्राम में आदिवासी परिवार में हुआ था जबकि बलिदान 9 जून 19 सौ को रांची जेल में हुआ था बिरसा मुंडा का संघर्ष ब्रिटिश सरकार के जमींदारी प्रथा एवं राजस्व व्यवस्था के खिलाफ थी प्रेस को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी उमाकांत बंदेवार जॉन प्रभारी बसपा द्वारा दी गई एवं सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील डी एल अहिरवार जिला प्रभारी,लालसिंह नंदौरे जिला अध्यक्ष, मनोहर डहेरिया जिला बी व्ही एफ संयोजक, एड सतीश यादव जिला उपाध्यक्ष , मुन्ना चौधरी जिला महासचिव,रामभवन डहेरिया जिला कोषाध्यक्ष प्रेमचंद साहू संगठन सचिव
रवि मेश्राम विजय धुर्वे प्रभारी सिवनी कैलाश डहेरिया चंद्रशेखर गौतम प्रभारी केवलारी, सुभाष चौधरी,प्रकाश कमरे प्रभारी बरघाट ,रामसिंह रजक शैलेन्द्र कोसरो ,एड नरेंद्र अहिरवार, रामप्रसाद बारमाते जयकुमार डहेरिया ने की है।
(अरविंद वासनिक की रिपोर्ट)
