एक अनोखा जोड़ा जो 93 साल की उम्र में ज्वेलरी शॉप पहुंच गए ज्वैलरी खरीदने और आगे अचरज यानी चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला।

एक ऐसा अनोखा जोड़ा जो 93 साल की उम्र में पैदल घूम रहे और घूमते घूमते महाराष्ट्र के संभाजी नगर के एक ज्वेलरी शॉप में पहुंच गए और वहां पहुंचकर माताजी ने जो बुढ़िअवस्था में है ने एक मंगलसूत्र पसंद किया और पसंद करने के बाद लेने की इच्छा जाहिर की किंतु उनके पास इतने पैसे नहीं थे मंगलसूत्र तो ले लिया किंतु जब उन्होंने पूछा की माताजी ने मराठी में पूछा केवड़े पैसे देवा लागल ( कितने पैसे देना है) और ज्वेलरी शॉप के संचालक को 1120 रुपए हाथ में थमा दिए मुस्कुराते हुए ज्वेलरी शॉप के संचालक ने रुपए लिए हाथ में और मराठीमें उनसे संवाद करता रहा कि भक्कम पैसे आतल्या (यानी बहुत पैसे लाए हो) और ज्वेलरी शॉप के संचालक ने भी अपनी दरिया दिली दिखाते हुए माताजी से मराठी में कहा(आजी) माताजी हे अकरा सौ ₹20 रुपया तुमचा कड़ून ठेवा माझ्यावर पांडुरंगा देवाची कृपा आहे आणि माले तुमचा आशीर्वाद पाहिजे और 1120 रुपए माता जी के हाथ में थमा दिए और माता जी को भेंट एक माला दिया और मंगलसूत्र दादाजी के हाथ में सौंप कर कहा बाबा हा मंगलसूत्र हाथी घ्या आंणी आजी ले आपल्या हताना तुमही द्या भेंट स्वरूप ज्वेलरी शॉप के संचालक का यह व्यवहार देखकर दादा और दादी दोनों की आंखें भर आई और आंखों से आंसू बहने लगे और संचालक ने उन्हें हंसाते हुए ज्वेलरी देकर हंसते-हंसते विदा किया जो सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से देखा जा सकता है यह कोई फिल्मी सीन नहीं है उन्होंने पूछने पर बताया कि वे दोनों जालना शहर से बिलॉन्ग करते हैं फेसबुक पर कई दर्शकों ने कमेंट किया किसी ने कुछ और किसी ने कुछ कहा और इन दरिया दिल ज्वेलरी शॉप के संचालक भी फेसबुक पर दरिया दिली के लिए काफी वायरल हो रहे हैं काफी चर्चा में हैं जो आप स्वयं फेसबुक पर देख सकते हैं इन फुटेजों के माध्यम से देख सकते हैं जो की सोशल मीडिया फेसबुक से ली गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form