नगर बरघाट के खाद गोदाम जर्जर हालत में

बरघाट स्थित मध्य प्रदेश राज्य सरकारी विपणन संघ मर्यादित बरघाट का गोदाम जर्जर हालत में पहुंच गया है, खरीफ का सीजन आ चुका है कृषि विभाग द्वारा द्वारा उर्वरकों का भंडारण इन गोदाम में किया जाता है महनो इस गोदाम में रहता है इसे फिर किसानों को वितरित किया जाता है गोदाम की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि इसके ऊपर की सीट जर्जर हो गई जगह जगह से टूट गई है गोदाम में रखा खाद बारिश होने पर भीग जाता है न जिससे किसानों को एवं वाहा के कर्मचारियों को परेशानी होती है किसान खराब का खाद लेने से इनकार करता है इस गोदाम में भंडारण की क्षमता 1000 मेट्रिक टन की है, न इस गोदाम में किसानो की बैठने के लिए विश्राम सेट बना है ना बैठने की व्यवस्था है बारिश एवं धूप में किसान इधर-उधर परेशान होते नजर आते हैं गोदाम की दिवारे भी जर्जर हो चुकी है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है बारिश का सीजन होने के कारण बारिश होने से छत टपकती है, जिससे खाद खराब हो जाता है बरघाट के आसपास की जगह की गोदाम मे किसान विश्राम सेट बन गया किंतु बरघाट में आज तक इसकी पहल नहीं हो पाई इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक कमल मर्सकोले से फोन पर बात करना चाहा तो उनका फोन उठा न जिससे किसान आक्रोशित हो रहे हैं, (बरघाट से अरविंद वासनिक की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form