वन परिक्षेत्र बरघाट के अंतर्गत आने वाले नगर वन काचना में वन परिक्षेत्र बरघाट के कर्मचारी अधिकारी द्वारा योग दिवस पर योग किया गया।

वन परिक्षेत्र बरघाट के अंतर्गत आने वाले नगर वन काचना में वन परिक्षेत्र बरघाट के कर्मचारी अधिकारी द्वारा योग दिवस पर योग किया गया इस कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र बरघाट अधिकारी पीयूष गौतम, डीप्ति रेंजर मोहम्मद नाजिम खान, राजेश कुमार बेलवंशी, श्री हेमचंद इनवाती,पवन मर्सकोले शिव शंकर ठाकरे,अरविंद सरराठी,सौरभ नरेती,ईश्वरी प्रसाद उइके, स्थाई वनकर्मी बैगा, वरकडे, परमानद पटले, हीरा खैरवार,वन रक्षा श्रमिकों ने भी विशेष सहयोग दिया इस कार्यक्रम में युवा समाज सेवी तोप सिंह यादव,पत्रकार अरविंद वासनिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए योग कार्यक्रम के बाद नगर वन काचना में वृक्षारोपण किया गया जिसमें वन समिति अध्यक्ष रामानंद गौतम संजू वरमैया अशोक गडेवाल, उमा चौहान एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी की भूमिका रही,, गौरतलब है की पर्यटक की दृष्टि से इस वन परिक्षेत्र में प्राकृतिक स्थान एवं धार्मिक स्थान है, यहां बाबा फरीद की मजार, एवं बौद्ध अनुआयु के लिए पाषाण बौद्ध प्रतिमा स्थित है, यहां प्रतिवर्ष बौद्ध धर्मगुरु ध्यान साधना वदना करने आते हैं, यहां एक पहाड़ी पर शारदा मंदिर, एवं दूसरी पहाड़ी पर महादेव गुफा है, काचना मंडी जलाशय इस परिक्षेत्र को चार चांद लगा देता हैं इस वजह से यहां पर पर्यटक खींचे चले आते हैं, नगर वन बनने से इस क्षेत्र में पर्यटकों को की और बढ़ोतरी होगी, (बरघाट से अरविंद वासनिक की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form