*बसपा द्वारा विरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर 24 जून को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लखनादौन में*
=======================
बहुजन समाज पार्टी लखनादौन के तत्वावधान में 24 जून 2025 को रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया है ।
ज्ञात हो रानी दुर्गावती का जन्म 1524 को कालिंजर के किले में हुआ था । उनके पिता चंदेल वंश के राजा कीरत सिंह थे। 1542 में, उन्होंने गोंड वंश के राजा दलपत शाह से विवाह किया था जो संग्राम शाह के पुत्र थे। दलपत शाह के मृत्यु के बाद रानी दुर्गावती ने अपने नाबालिग पुत्र वीर नारायण की संरक्षिका के रूप शासन संभाला रानी दुर्गावती को उनकी वीरता ,साहस और मुगल बादशाह अकबर के खिलाफ अपने राज्य की रक्षा के लिए जाना जाता है 24 जून 1564 में मुगल सेना के साथ युद्ध में घायल होने पर अपने गोंड राजवंश की लाज रखने एवं अपनी आनबान की खातिर अपनी कटारी से खुद पर वार कर वीरगति प्राप्त कर लिया ।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि
उमाकांत बंदेवार जॉन प्रभारी बसपा विशेष अतिथिगण डोमन लाल अहिरवार , तामसिंह परते जिला प्रभारी एड सतीश यादव जिला उपाध्यक्ष लालसिंह नंदौरे जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष, मुन्न चौधरी जिला महासचिव, प्रेमचंद साहू जिला सचिव, रामभवन डहेरिया जिला कोषाध्यक्ष, मनोहर डहेरिया जिला संयोजक बी व्ही एफ सिवनी
जलसों ऊईके प्रभारी लखनादौन एवं जनपद सदस्य घंसौर ,रामसिंह रजक प्रभारी लखनादौन अध्यक्षता एड नरेंद्र अहिरवार करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील बाबूलाल सिंगारे छबिलाल कमलेशिया, राजेंद्र बिहुनिया, ओमप्रकाश नंदोरे, सुरेश अहिरवार ,विकाश अहिरवार समीर अहिरवार, समीर नेताम अजय अहिरवार, महाजन धुर्वे आदि लोगों ने की है।
।। अरविंद वासनिक की रिपोर्ट।।
