सिवनी पुलिस एस पी सुनील कुमार मेहता द्वारा नाइट काबिंग ऑपरेशन चलाने के आदेश जारी किया गया।.........

>सिवनी पुलिस ने कांबिंग गस्त में 62 वारंटी को गिरफ्तार कर 50 निगरानी/गुंडा बदमाश चेक किया पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील कुमार मेहता (भा.पु.से) के द्वारा दिनांक 21 व 22 जून 2025 की मध्य रात्रि में जिले के समस्त थाना/चौकी में वारंटीयों तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु "नाइट कांबिंग ऑपरेशन"आदेशित किए जाने पर आदेश के परिपालन में दिनांक 22.6.2025 की रात्रि 12 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री जी डी शर्मा के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कांम्बिगं अगस्त की गई जिसके सार्थक परिणाम निकले। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभावी नाइट कांबिंग गस्त हेतु पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रात्रि काम्बिंग गस्त में सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी सहित 119 का पुलिस बल काम्बिंग गस्त में शामिल रहा। रात्रि कमिंग गस्त के दौरान जिले में स्थाई 16 वारंट 46 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए। इसके साथ ही 50 निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश/सस्पेक्ट को चेक किया गया। इसके साथ ही होटल, ढाबा, धार्मिक स्थलों एवं 250 से अधिक संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। (डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी )

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form