जनपद पचायत अध्यक्ष के क्षेत्र की सड़क की हालत खस्ताहाल

बरघाट के समीपसथ ग्राम मंढी बस्ती की सीसी रोड की हालत इतनी खराब हो गई है कि थोड़ी सी बारिश में यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है यह रोड से गंतव्य को बरघाट को जोड़ती है, ऐसा नहीं है कि इस रोड को बनवाने के लिए ग्रामीण लगातार सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों से मांग कर चुके हैं लेकिन जन प्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के कान पर जू तक नहीं रेगती इस क्षेत्र में का प्रतिनिधित्व बरघाट जनपद अध्यक्ष अभा राहंगडाले का क्षेत्र जनपद क्षेत्र पड़ता है फिर भी इस, और ना जनपद अध्यक्ष ध्यान दे रहे हैं ना ग्राम पंचायत मंढी, इस सड़क से लगभग आधा सैकड़ा गांव के लोग आना-जाना करते हैं ज्यादा दिक्कत बारिश होने पर स्कूल के बच्चे बच्चियों को होती है, उनकी साइकिल फिसलने पर कई बार गिर जाते हैं, ना इस सड़क के गड्ढे भरे जा रहे हैं, ना इसे नवीनीकरण करने की कोई बात करते है, बरघाट शहर, मे प्रतिदिन इस क्षेत्र के लोग स्कूल बाजार अस्पताल तहसील एवं अन्य काम से आना-जाना कर रहे हैं, जिससे लोग बजबजती सड़क देखकर जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आते है, (अरविंद वासनिक की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form