"उधर नेताओं की बातें बड़ी ईधर शासन की खटिया खड़ी//"

जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के आर ई एस विभाग में 100% फर्जी वाड़े का भ्रष्टाचार में कार्यकारी इकाई एवं ठेकेदार फर्जी बिल लगाकर और सब इंजीनियर, एसडीओ एवं ई साहब सभी को बनाने का फर्जीवाड़ा करते हुए 100% का भ्रष्टाचार और शासन को लाचार कर चुके हैं। इसमें शासन के लाखों रुपए लूट लिए हैं। और एक और आरटीआई दिनांक 2/1/2025 में जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के कार्यालय में सफलतापूर्वक प्रेषित है परंतु आज समाचार दिनांक तक में कोई जवाब मोबाइल वार्ता या पत्र नहीं दिए गए हैं राष्ट्रीय अधिनियम का भ्रष्टाचारी सम्मान नहीं करते हैं इसलिए आरटीआई के आवेदक को बिना कारण के नस्तीबद्ध किया जाता है सीएम हेल्पलाइन 181 में इस प्रकरण की बार-बार शिकायतें हुई हैं ऊपर के अधिकारियों ने रिश्वतखोरी के चक्कर में बार-बार बंद कर दिए हैं। लालबर्रा के कंजई ग्राम की सोसाइटी के पास , सामने से एक कच्ची सी सड़क है जिसे सुदूर सड़क के नाम पर निर्माण किया जाना था कागजों में है और यह रोड उंगली मार्ग से जाकर के मिलती है किंतु इस पर श्राइन बोर्ड भी नहीं है किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया है और गड्ढे-गड्ढे हैं रोड में शासन प्रशासन नेत्रहीनता का जनता को प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि धरातल पर रोड का कार्य हुआ ही नहीं है । विधायक एवं सांसद के सांसदीय क्षेत्र से जुड़े हुए विधायक के अनुसार अच्छी तरह जानते हैं कि यह काम नहीं हुआ है मगर कुछ नहीं कर रहे हैं ,क्योंकि कमीशन मिला है मतलब नेताओं की सिर्फ बातें बड़ी बड़ी है। और शासन को लूटने वालों को नेताओं का सहयोग है एवं संरक्षण कहलाता है इसमें विपक्षी नेता क्या कर रहे हैं? मध्य प्रदेश सरकार, मंत्रालय के प्रमुख सचिव को कड़क पत्र शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचारियों की गंभीर जांच हेतु राष्ट्रीय उच्च जांच एजेंसी तक शिकायत करने का दावा ठोका है! मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला और जिला सिवनी आपस में जुड़े हुए हैं सिवनी जिले में भी कई ग्रेवल सड़क कागजों में बनाई गई है और जिला बालाघाट की यह एक सुदूर सड़क रोड है जो कागजों में बनाकर शासन के लाखों रुपए हड़पलिये गए हैं। क्या डलहौजी का प्रेत भ्रष्टाचारियों के अंदर जाकर अरबो रुपए (शासन के) हड़प रहा है? इस अंग्रेजी शासन की हड़प्प नीति वाला मिस्टर डलहौजी का प्रेत से शासन और जनता दोनों ट्रस्त है। इसलिए बहुत शिकायतें, बहुत आरटीआई और बहुत 181 लगाई जाए, क्योंकि इस प्रकार जन जागृति से जनता जागेगी और भ्रष्टाचार रोका जा सकेगा। अन्यथा भ्रष्टाचार 100% में आकर बड़ी ही विस्फोटक स्थिति में है। जनता समाजसेवी बनकर जन जागृति करें। इससे ही भ्रष्टाचार के राक्षस का संघार हो सकता है। उक्त अनुसार मात्र दो जिले में अर्बो अर्बो रूपों की वार्षिक हानि हो रही है इस प्रकार 56 जिलों में भी हानी हो रही है। और अरबो रुपए की हानि का फर्जीवाड़ा वाला भ्रष्टाचार पर केवल जनता ही अंकुश लगा सकती है अर्थात बिना जन जागृति के शासन का और देश का भला नहीं हो सकता है। कृपया धन्यवाद..... यह एक फाइनल फैसला सा स्पष्ट है। जन जागृति का समय आकर के खड़ा है और जनता अब जाग रही है। बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी बरघाट। (नगर बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश से "एस दास" की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form