नगर परिषद बरघाट में पुराना बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर कलर पेंटिंग का कार्य किया गया था जिसमें प्रतीक्षालय की छत सीलिंग में पंख लगे हुए थे जिन्हें निकाल दिया गया है और आज दिनांक तक उन पंखों को नहीं लगाया गया तो वह पंखें गए कहां? यात्री प्रतीक्षालय के पंखे न जाने किस को ठंडक पहुंचा रहे हैं जो यहां से निकल गए हैं और जनता एवं यात्री लोग परेशान हो रहे हैं गर्मी से जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाएं इस प्रकार से यहां बैठे हैं और लोग निंदा कर रहे हैं की देखने का इतना बड़ा बस स्टैंड है और देखने की नगर परिषद है नाम बड़े और दर्शन छोटे जो पंखे भी निकाल कर बेच खाए ऐसा बैठकर लोग विचार कर रहे हैं यात्री प्रतीक्षालय में और सच्चाई भी यही है जो मैं आपको दिखा रहा हूं इन फुटेजों के माध्यम से गणतंत्र दिवस की व्यवस्थाओं को लेकर कलर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा था इसलिए पंखे निकाल दिए गए थे जो आज तक नहीं लगाए गए हैं बैठे-बैठे ग्रामीण महिलाएं यात्री ठठरी तोड़ रहे हैं दोनों हाथ की हड्डी मोड मोड कर तोड़ रहे हैं की इतनी गर्मी है लेकिन इतना बड़ा यात्री प्रतीक्षालय है और एक भी पंखा नहीं है और जब कोई बताता है की पंखें चोरी हो गये है तो महिलाएं कहती हैं कोकी आंख फूट गईस शहर में इत्रों नेता हैं और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं फिर भी कैसे चोरी हो रहे हैं अब यह शर्मनाक बात है बरघाट नगर परिषद के लिए जो जाकर के रिपोर्ट तक नहीं लगा सकी है आज तक इसमें क्या समझा जाए चोरों ने खा गया फिर नगर परिषद ने हीं चुरवा के खा गई इसमें सीएमओ महोदय स्वयं संज्ञान ले और निकाले हुए पंखों को तुरंत ही यात्री प्रतीक्षालय में फिर से लगवाने की कृपा करें नासवान सामग्री पर लाखों रुपए डब्बा कर दिए गए किसी प्रकार की कोई नीलामी या कोई निविदा नहीं की गई और मनमर्जी का कार्य चल रहा है पंखा प्रतीक्षालय से गायब हुए हैं वार्ड नंबर 12 की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है इसलिए चोर का पता लगना जरूरी है।
डीडीइडिया न्यूज़
