आधार कार्ड के लिए क्षेत्र की जनता पोस्ट ऑफिस बरघाट से धक्के खाते हुए प्राइवेट आधार कार्ड बनाने वालों के हाथों लुट रही हैं .......

जब अरी के लोग बरघाट पोस्ट ऑफिस में कोई काम के लिए आते हैं। तब यहां का अधिकारी वहां से कम क्यों नहीं करते ऐसा कहते हुए अपनी धमकी देता है और सिवनी पोस्ट ऑफिस जिले की जनता को ऐसा तव कोई नहीं बताता है। फिर बरघाट क्षेत्र की जनता से कपट करने वाले अधिकारी का कुछ होना चाहिए। आधार कार्ड बनाने वाले को सिवनी पोस्ट ऑफिस विभाग से बार-बार कार्ड बनाने वाले युवक नियुक्त कर भेजे गए हैं, जिन्हें ऑफिस में काम कराया जाता है इसलिए गधा हमारी कर कर आधार कार्ड बनाने वालों को भगाने में पोस्ट मास्टर की, घोर निंदा कर रही है यहां तक कह रही है कि इसके बच्चे के साथ कोई ऐसा दुर्व्यवहार करें तो कैसा लगेगा? ज्ञान डाटा पोस्टमास्टर से क्षेत्र की जनता त्रस्त है आधार कार्ड का एक फॉर्म सुबह-सुबह सप्ताह के 1 दिन किया जाता है जो निशुल्क दिया जाता है लेकिन कुछ एक को फार्म बताकर बाकि जनता को फॉर्म बताकर खत्म हो गए कहकर भगा दिया जाता है जनता यहां वहां होती है तब फॉर्म को बेचने वाले एजेंट का पता लगता है जो ₹100 से ₹150 में बेचा जाता है जो कि अनुचित है। फार्म भी शीघ्र भरा करके जमा करो ऐसा दबाव डाला जाता है, इस प्रकार बहुत सारे फॉर्म प्राइवेट दुकान एवं प्राइवेट फोटोकॉपी आदि स्थानों से जनता को खरीदने के लिए विवश किया जा रहा है, इस प्रकार आधार कार्ड बनाने वाले को यहां रहने नहीं दिया जाता और यह फॉर्म बेचकर अलग से कमाई कर रहे हैं इस प्रकार बरघाट क्षेत्र की जनता पोस्ट ऑफिस बरघाट से त्राहि माम त्राहि माम कर रही है और ऊपर वाले से दुआ कर रही है आप सबसे बड़े न्यायाधीश हो अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा जल्दी से न्याय करके जनता को न्याय दिलावे। सिवनी पोस्ट ऑफिस के प्रेषित पत्रों में पिन कोड नहीं लिखा होता है और वहां कोई और वहां कोई पिन कोड को लिखने के लिए दबाव नहीं डालता है, लेकिन यहां बरघाट पोस्टमास्टर उपभोक्ताओं पर उपभोक्ताओं पर भिन्नभिन्नाते रहते हैं इसलिए पोस्ट ऑफिस के साहब जनता से त्रस्त हैं और जनता पोस्ट ऑफिस के सब से त्रस्त है इस स्थिति के लिए पोस्ट मास्टर का भोमा ग्राम से बार-बार आना और जाना हर दिन ऐसे हो गया है जैसे धोबी का कुत्ता घर का ना घाट का वाली कहावत है। बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ नगर बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश से "एस दास" की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form