नगर बरघाट में मनाई गई निषादराज जयंती

"डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी बरघाट"- नगर बरघाट में आज निषादराज जयंती का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ईमरता साहू जी उपाध्यक्ष पति अनिल पाठक जी पूर्व परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर जी अजय सूर्यवंशी जी दिग्विजय राजपूत बरघाट भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत रांहगडाले अंशुल पवार विनोद रजक अतरलाल बंशकार एवं नगर परिषद के पाषर्दगढ़ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं निषादराज जी महाराज को फूल माला अर्पण कर प्रसादी वितरण की गई वहीं पर जिला मछुवारी सहकारी समिति बरघाट के द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई और बड़े ही उल्लास के साथ इस वर्ष भी निषाद जयंती कार्यक्रम संपन्न किया गया। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा घोषणा की गई अध्यक्ष महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया की मछुवारों के लिए वह उत्तम व्यवस्था करवाएंगे। ( डीडी इडिया न्यूज़)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form