चोरी की चोरी और ऊपर से सीना जोरी

जनपद पंचायत कुरई जिला सिवनी मध्य प्रदेश की ग्राम पंचायत लावासर्रा में मैंने वृक्षारोपण फार्कुलेशन टैंक एवं खेल मैदान के संबंध में भ्रष्टाचार को लेकर समाचार चलाया था इसके संबंध में अब भ्रष्टाचारी अपना बदन बनाकर भ्रष्टाचार को बचाने के लिए पत्रकार से सीना जोरी करने का कार्य कर रहे हैं और दूसरे अन्य पत्रकारों को बहकाकर फुसलाकर अपना संरक्षण कराने का कार्य कर रहे हैं अन्य पत्रकारों को यह बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता आपके पेपर के नाम से शिकायत कर देते हैं एवं बता रहे हैं बिना प्रमाण के ही और इस प्रकार से यह भ्रष्टाचारी लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। ऐसे जबकि समाचार के साथ-साथ इस भ्रष्टाचार की भी 181 पर शिकायत की गई है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ना सही प्रतिवेदन डाले हैं और ऊपर से शिकायतकर्ताओं पर दबाव बनाने के लिए यह भ्रष्टाचारी लोग कलेक्टर एवं सीईओ को ज्ञापन देने से भी नहीं चुक रहे है अपने बचाव में ऐसे में यह चोरी की चोरी और सीना जोरी वाली कहावत लागू होती है अब अगर ऐसा ही चलता रहा और ज्ञापन देकर अपने आप को निर्दोष सिद्ध करने वाले लोग भ्रष्टाचार भी करेंगे और ज्ञापन भी देंगे इसलिए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार हैं 4 वर्षों के वित्तीय वर्ष की जांच में गुणवत्ता की एवं भौतिक सत्यापन की जांच होनी चाहिए। देखते हैं भ्रष्टाचारी किस हद तक जाते हैं षड्यंत्र करने में बने रहे डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ (डीडी इंडिया न्यूज़ जिला सिवनी मध्य प्रदेश)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form