(डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी सुश्री मेघा शर्मा के आदेश अनुसार जल संकट के समय अनलीगल रूप से बबरिया तालाब में मोटर एवं इंजन पंप से सिंचाई के लिए पानी ले जा रहे युवकों पर कार्यवाही की एवं मोटर को जप्ती बनाने की कार्यवाही की गई।
उल्लेख है कि जिला कलेक्टर दंडाधिकारी सिवनी सुश्री संस्कृति जैन के जल संकट निवारण के लिए नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 की धारा के अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के उपरांत भी कुछ व्यक्तियों द्वारा गलत तरीके से बबरिया तालाब में मोटर एवं इंजन डालकर फसलों में सिंचाई की जा रही थी जिसकी जप्ती की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी मेघा शर्मा के द्वारा की गई।
बन रहे डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ
