मानवता की मिसाल डॉक्टर राकेश शर्मा


🤝 मानवता के मसीहा: डॉ. राकेश शर्मा का नि:शुल्क उपचार अभियान


 जिला सिवनी / तहसील बरघाट: आज के दौर में जहां महंगा इलाज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है, वहीं डॉ. राकेश शर्मा मानवता की एक मिसाल पेश कर रहे हैं। वे अपने निजी क्लिनिक पर न सिर्फ गरीब और असहाय लोगों का इलाज मुफ्त में करते हैं, बल्कि उनकी सेवा भावना ने चिकित्सा जगत में एक नई उम्मीद जगा दी है।

💰 'पीले राशन कार्ड' पर भारी छूट और नि:शुल्क सेवा


प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. राकेश शर्मा अपने क्लिनिक पर 'पीले राशन कार्ड' धारकों को इलाज में भारी छूट देते हैं और मात्र ₹100 का शुल्क लेते हैं। हालांकि, उनकी मानवता की पराकाष्ठा तब सामने आती है जब मरीजों के पास यह न्यूनतम शुल्क भी नहीं होता। डॉ. शर्मा बताते हैं कि ऐसे में उनका सबसे पहला धर्म मरीज का ठीक होना है, और पैसे का महत्व उनके लिए बाद में आता है।

> "डॉ. राकेश शर्मा ने बताया, पैसे नहीं भी हैं तो हम इलाज कर देते हैं। सबसे पहले हमारे मरीज का ठीक होना जरूरी है। पैसा सब कुछ नहीं होता। यह भी पाया गया कि मरीज को उन्होंने कहा कि पैसा नहीं है तो भी कोई बात नहीं है। सबसे पहले आप इलाज  करायें  ठीक होने के बाद पैसे दीजिएगा या नहीं भी है तो मत दीजिएगा। लेकिन हमारे लिए मानवता ही सबसे पहला धर्म है।"

🌙 दिन-रात मरीजों की सेवा में समर्पित 


डॉ. शर्मा न केवल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रियायती दरों पर या मुफ्त में इलाज प्रदान करते हैं, बल्कि वे देर रात भी अपनी सेवाएं जारी रखते हैं। उनका यह निस्वार्थ सेवा भाव उन हजारों मरीजों की मदद कर रहा है जो महंगे इलाज के कारण वंचित रह जाते हैं।

डॉ. राकेश शर्मा का यह प्रयास दिखाता है कि चिकित्सा एक व्यापार नहीं, बल्कि सेवा है। उनकी निस्वार्थ सेवा और मानवतावादी दृष्टिकोण उन्हें सही मायने में गरीबों का मसीहा बनाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form