बरघाट में "धोखाधड़ी" की भेंट चढ़ा करोड़ों का बस स्टैंड, व्यापारी हुए आक्रोषित


 *बरघाट में करोड़ों का बस स्टैंड धोखा, व्यापारियों ने आर-पार की लड़ाई छेड़ी*




 *खंडहर बन गया करोड़ों का बस स्टैंड!जनता फटी जेब पर रोई!*


बरघाट(सिवनी)/बरघाट नगर परिषद द्वारा डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर न्यू बस स्टैंड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के नाम पर ऑफलाइन और ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से शॉपिंग कमरे बेचे गए, लेकिन वास्तविक बस स्टैंड आज तक शुरू नहीं हो पाया, दुकानदारों ने नगर परिषद से दर्जनों बार लिखित आवेदन, CMO और अध्यक्ष को ज्ञापन तथा चेतावनी पत्र जमा किए लेकिन सुनवाई नहीं हुई,अब व्यापारी और नागरिकों ने बड़ा कदम उठाते हुए 27 नवंबर 2025, गुरुवार को न्यू बस स्टैंड मेन रोड पर चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है।


*लोगों की पीड़ा!करोड़ों में बिका कॉम्प्लेक्स, लेकिन आज खंडहर में बदल चुका बस स्टैंड*


शॉपिंग कांप्लेक्स के कमरे 7 लाख से 25 लाख रुपए तक की कीमत में बेचे गए थे, रोजगार के सपने लिए दुकानदारों ने जीवन भर की पूंजी लगा दी,लेकिन आज वहां, न बसें हैं न यात्रियों की आवाजाही, न परिवहन सुविधा,न पार्किंग की व्यवस्था, दुकानदारों का दर्द , बस स्टैंड नाम पर कमरे बेचे, बसें शुरू नहीं की , यह धोखा है, जनता के पैसों से मज़ाक है।


*जनप्रतिनिधियों पर वादा खिलाफी का आरोप! चुनाव से पहले वादा, बाद में मौन*


नगर परिषद अध्यक्ष इमरता साहू, जिन्होंने चुनाव के दौरान बस स्टैंड चालू करने और व्यापारिक प्रगति का वादा किया था आज पूरी तरह पीछे हट चुकी हैं,जनता का आरोप अध्यक्ष साहू ने वादा तोड़ दिया, रोजी–रोटी छीन ली। राजनीति चमकाने के लिए जनता से विश्वासघात किया।


*पुराने बस स्टैंड के व्यापारियों का दबदबा! नई व्यवस्था को रोकने की साजिश?*


स्थानीय लोगों का दावा पुराने बस स्टैंड के धना सेठो व्यापारियों ने नई बस सेवा पर रोक लगवाई, ताकि उनका धंधा प्रभावित न हो, इसका नतीजा 7 साल से वीरान पड़ा है न्यू बस स्टैंड!, बस सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे यात्री और दुकानदार निराश और ठगे हुए महसूस कर रहे हैं।


*27 नवंबर को बड़ा जन आंदोलन ! चक्का जाम की अंतिम चेतावनी*


दुकानदारों और नागरिकों का संयुक्त निर्णय:यदि 27/11/2025 तक बस स्टैंड चालू नहीं हुआ तो न्यू बस स्टैंड की सड़क पर चक्का जाम होगा ,जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद और प्रशासन की होगी।”

चक्का जाम स्थल, डॉ. बाबा साहेब नया बस स्टैंड, मेन रोड बरघाट,प्रस्तुत आवेदन की प्रतिलिपि भेजी गई ,माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री भोपाल,कलेक्टर सिवनी, एसडीएम बरघाट तहसीलदार,थाना प्रभारी बरघाट


*व्यापारियों की संयुक्त आवाज़! अब आर–पार*


हस्ताक्षरकर्ता दुकानदार: राधारानी जनरल स्टोर्स | गुप्ता कैंटीन | राजा ट्रैक्टर पार्ट्स | MA बिरयानी | A1 ऑफिस | गणेश कृषि केंद्र | पंकज ट्रेडर्स | कुल्हाड़े पान मसाला | ओम इंटरप्राइजेज | राजेश रहांगडाले | मुनेवारी जनरल स्टोर | भैरम कंप्यूटर | अजय रिपेयर्स | अमृत मेटल्स | आदि,बस स्टैंड नाम का वादा, खंडहर हाथ आया, अब संघर्ष शुरू,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form