बरघाट के बड़ा गार्डन वाले तालाब में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश


 नगर बरघाट के गांधी बाग वाले तालाब में मिली एक युवक की लाश न जाने कौन है?

 पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है न जाने कब से यह युवक पानी में डूबा हुआ था! आज सुबह तालाब की ओर विचरण करते हुवे लोगों की उस पर नजर पड़ी और लोगों ने थाना बरघाट को इसकी जानकारी दी घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और लाश पानी से बाहर निकाली गई जमा भीड़ के सामने पुलिस द्वारा पंचनामा बनाया गया । बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ ।



(डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form