निविदा आमंत्रण सूचना


 सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत खुर्सीपार कला जनपद पंचायत बरघाट में निर्माण कार्यों हेतु निविदा आमंत्रण आमंत्रित किया जाता है....!


वित्तीय वर्ष 2025 -2026 हेतु रोजगार गारंटी योजना विधायक निधि, सांसद निधि, परफॉर्मेंस क्राफ्ट 14 -15वां वित आयोग पांचवा वित्त जन भागीदारी योजना एवं अन्य मद से निर्माण सामग्री सीमेंट, गिट्टी ,लोहा, रेत ,पेयजल सुधार उपकरण प्रकाश व्यवस्था सुधार सामग्री मुरम, बजरी, पानी टैंकर, ईट ,मिक्सर मशीन, वाइब्रेटर ,सेन्टिंग ,रोड रोलर ,एवं अन्य लेखन सामग्री निर्दोप राशि के भाव पत्र कार्यालयीन समय में दिनांक 30.10.2025 से 7.11.2025 तक ग्राम पंचायत कार्यालयीन समय दिवसों में बंद लिफाफा में कोटेशन आमंत्रित किए जाते हैं समय अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। धन्यवाद
       

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form