दिव्य ज्योति विद्यापीठ अरी मंडल के द्वारा स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचालन किया गया है।


 अरी -अरी -राष्ट्रीय सयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी के पावन पर्व उपलक्ष्य में दिव्य ज्योति विदया पीठ में अरी मंडल के द्वारा स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचालन किया गया है।

 जिसमें स्वयं सेवकों के द्वारा अनुशासित होकर पथ संचालन किया गया, जिसमें ग्रामीणो के द्वारा स्वयं सेवकों का आतमियता के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,


              इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान प्रहलाद सिंह धुर्वे जी(सेवानिवृत्ति प्राचार्य) अरी, मुख्य वक्ता श्रीमान सुरेंद्र जी राहंगडाले (इंजीनियरिंग) प्रांत बाल कार्य प्रमुख,बरघाट खंड संघ चालक माननीय श्री कृपाल सिंह जी बघेल थे।



अरी से "प्रहलाद भौरगढ़े" की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form