अरी-खनिज विभाग के खनिज निरिक्षक श्री मुकेश वाडिया के द्वारा अवैध रेत खनन व परिवहन की कार्यवाही कर आयसर ट्रेक्टर व ट्रॉली बिना नं की पकड़ कर पुलिस थाना अरी परिसर में खड़ी कर कार्यवाही किया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर ट्राली पकड़ने लखनादौन निवासी खनिज माफिया श्री प्रमोद शर्मा (मोदी जी) के नाम से प्रचलित ने अपने साथियों के साथ रेत से भरी गाड़ी को पकड़ा था और खनिज निरिक्षक वाडिबा को काल कर बुलवाया, वाडिया मोदी के काल पर अपने निजी वाहन से तत्काल उपाथित हुवे, अपनी निजी वाहन को सड़क पर छोड़ कर मोदी जी के बोलोरो नियो ब्लेक कलर की गाड़ी में ट्रेक्टर ट्राली के पिछे पिछे थाना परिसर अरी में खड़ी कर कार्यवाही की गई।
{अरी से पहलाद भौरगढ़े की रिपोर्ट}