:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:
"आनंदमय जीवन का आधार *संगीत*...और"
"संगीत का सही आनंद लेने के लिये हमेशा याद रखें...।।"
*श्री शिवशक्ति देवी जागरण एवं भजन ग्रुप, वार्ड क्र.-03, बरघाट (जिला-सिवनी)*
🛕🔱🚩#बरघाट- प्रतिवर्षानुसार आज दिनांक-02/10/2025 को बरघाट नगर परिषद द्वारा रात 9 बजे मां दुर्गा जी की महाआरती का आयोजन किया गया है । जहां नगर में स्थापित समस्त दुर्गा प्रतिमायें श्री राममंदिर प्रांगण पहुंचेंगी ।
इस शुभावसर पर *आज शाम-6 बजे* से *"श्री शिवशक्ति देवी जागरण एवं भजन ग्रुप, वार्ड क्र.-03, बरघाट (जिला-सिवनी)"* के द्वारा शानदार मंचीय संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी...🎙️🥁
#जिसमें मुख्य आकर्षण एवं ग्रुप के कलाकार- टेकचंद बनवाले, अनिल पाठक, डी.एस.चचाने, अरविंद गेड़ाम, गजेन्द्र मोहबिया, दीपक वासनिक, जीवन तिवारी, सौरभ गुप्ता, गुलाब बनवाले, हरी विश्वकर्मा, हेमंत(बंटी) साहू, शिशिर कुमार राम अपनी प्रस्तुतियां देंगे....🎤🎼🎻
अत: नगर एवं क्षेत्र के सभी धर्मावलंबियों से अपेक्षा है कि उपरोक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में यथास्थान पर पधारकर धर्मलाभ उठायें......🙏🙏🙏
:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^:^: