शिकायतकर्ताओं को, मूर्ख बनाने पर (कुचक्र )के लिए कौन जिम्मेदार है......?


 ग्राम पंचायत मुन्गापार जनपद पंचायत केवलारी जिला सिवनी मध्य प्रदेश में खैरी ग्राम के स्कूल केंद्र में बाउंड्री बाल का अती घटिया गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य करते हुए लाखों रूपयो की हानि शासन को एवं जनता के हित का नाश किया गया है। इसमें दिनांक 9/7/2024 में जिला अध्यक्ष जिला सिवनी मध्य प्रदेश को उक्त अनुसार शिकायत प्रस्तुत की गई है। जिसमें आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है ।

इसमें पी सी ओ, सब इंजीनियर, सीईओ एवं जिला पंचायत अधिकारी सभी गंभीर रूप से दोषी हैं ,क्योंकि कार्यवाही का अभाव अधिकारियों को अपना-अपना उल्लू सीधा करने वाला सिद्ध कर रहा है। 


उक्त प्रकार से केवलारी ब्लॉक की ग्राम पंचायतों पर मनमाने ढंग से निर्माण कार्यों पर लाखों लाखों रूपयों की लूट से शासन को गंभीर हानि पहुंचाई जा रही है ।

इसलिए दिनांक 30.10.2024 में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मध्य प्रदेश शासन को एवं एमपी मंत्रालय को भोपाल मध्य प्रदेश में शिकायत की डांक प्रेषित हुई है ।

यहां भी मंत्रालय भी शासन भी सभी माननीय ने इसमें ध्यान नहीं दिया है। और 181 अनेकों बार लोगों ने पृथक पृथक तौर से लगाए हैं किंतु जांच या कार्यवाही का फॉलोअप, तक नहीं डाला गया है। या गलत सलत ही प्रतिवेदन डाल देते हैं।

 तब अग्रिम कार्यवाही शीघ्र होती है।
 ऐसा कथित तौर से बताया जा रहा है कि विधायक सांसद से जिनके गहरे संबंध होते हैं। उन पर इसी तरह से सीधे मंत्रालय की कृपा वर्षा करती रहती है। 


आखिर अंत में शीर्ष स्तर तक कार्रवाई प्रेषित हो चुकी है और यहां भी कार्यवाहियों में लगभग 8 वर्ष लगते हैं अर्थात भ्रष्टाचारियों को भरपूर संरक्षण देना और शिकायतकर्ताओं को मूर्ख बनाने का कुचक्र शासन से संचालित हो रहा है। 

क्या दीमक से मोहब्बत करने वाले भी देश को और जनता को लूटते रहने हेतु सहयोगी बनने वालों पर कार्यवाही रोक कर जनता को दुखी और शासन की लूट नीचे से ऊपर तक लूटम लाटम वालो पर, भ्रष्टाचारम् वालों पर जनता की प्रार्थना गंभीरता से अति गंभीर हो रही है ।

इसी से छुपे रुस्तम राष्ट्र एवं जनता के शत्रु जो जनता के ही भाई बंद हैं। इन पर परिवर्तन चक्र का दंड शीघ्र ही इन्हें जनता के सामने दंडित होना पड़ेगा। 
जिसकी मर्जी के बिना पत्ता नहीं हिलता है। 

अब उसकी मर्जी का राज स्थापित होने की आध्यात्मिक शक्तियां अपना- अपना कार्य तेज कर रही हैं ।भलों का भला और बुरों का बुरा होने का समय आ रहा है।

 जनता अपनी पूजा भक्ति इबादत कर सहारा ले रही है ।और आसमानी इंसाफ का खेल शीघ्रता वाला निकट आ रहा है। 

 इस सनातनी शब्द सत्यमेव जयते की शक्ति अपना परिवर्तन चक्र का तमाशा जल्द ही खड़ा करेगी जिसमें छुपे हुए भ्रष्टाचारी एवं भारत के शत्रु या इंसानियत के शत्रु पर गंभीर कार्यवाही का समय तेजी से आ रहा है। इस कम समय पर स्वयं को समझ लो। 


D.D. इंडिया न्यूज से "सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट"

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form