आज लगभग सभी विभागों में भ्रष्टाचार बहुत तेजी से चलने लगा है ।इसी की चर्चा में जनता आक्रोशित होते हुए अच्छी खासी नगर पालिकाओं को नरक पालिका कहकर अपना अपना आक्रोश प्रकट कर रही है। बहुत ही बुरी तरह से भ्रष्टाचार बढ़ते ही जा रहा है ।जिसमें पंचायतें एवं नगरी निकायों पर जनता सजगता के तहत आपस में उक्त आकर्षित शब्दों का व्यावहारिक चलन सा बना दिया गया है। आता है एक और जन जागृति है और दूसरी ओर तंज का बाप का व्यापक कटाक्ष के क्रोध को नापा भी जा रहा है। और माननीय प्रधानमंत्री के मुख्य कमल के ये शब्द "भ्रष्टाचार से देश दीमक की तरह नाश हो रहा है"। इस प्रकार जनता शीर्ष स्तर तक के माननीयों को समय रहते कुछ करने का संदेश दे रही है।
नगरी निकाय बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश में अवैध नियुक्ति वाले फर्जी कर्मचारी रिटायर होकर पेंशन लेने लगे हैं जबकि इसकी शीर्ष स्तर तक गंभीर शिकायतें लंबित पड़ी हुई हैं ।अब हुक्म रानों को याद दिलाया जाता है कि जनता सब जानती है ।इसी संदर्भ में जिला अध्यक्ष जिला सिवनी मध्य प्रदेश की संस्कृति जैन कलेक्टर साहिब को गंभीर शिकायत 1 करोड़ 85 लाख की हानि तथा जनहित के सत्यानाश पर कार्यवाही चाही गई थी जो आज तक कार्यवाही के नाम पर, जांच कार्ताओं को लाभान्वित करते जा रही है । यदि जांच करता मालामाल नहीं हो रहे होते हैं तब नगरी निकाय बरघाट जिला सुननी मध्य प्रदेश का राजस्व अधिकारी फर्जी नौकरी करते हुए आज भी नगर पालिका को पेन से पेंशन की लूट का लाभ ले रहा है। बड़े शर्म की बात है। कि जिला कलेक्टर की शिकायत शाखा जिला सिवनी मध्य प्रदेश की शिकायत शाखा आज भी शिकायत को तमाशा बनाकरक रखी हुई है अर्थात जनता प्रशासन शासन को फर्जी नौकरी से लूटते जाआओ और "बंदर न्याय "करने वाले न्याय के नाम पर अपना अपना उल्लू सीधा करते हुए कमीशन खोरी करते रहेंगे!
यह शिकायत डेढ़ करोड़ से अधिक के घपले बाजी की है ।जिसमें गुणवत्ता का सत्यानाश करते हुए बरघाट के ही कथित ठेकेदार ने भारी भ्रष्टाचार कर के छुपे रुस्तम का बना हुआ है जिसे जनता खूब जानती तथा पहचानती है इस प्रकार लीपा पोती बिल्डिंग इंदौर स्टेडियम आज भी "हॉरर नाइस" फिल्म की तरह किसी भूत प्रेत के रहने का भवन देखा जा सकता है।
इसमें नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष संध्या अनिल सिंह ठाकुर इंजीनियर एवं कथित ठेकेदार सहित जिला प्रशासन सिवनी मध्य प्रदेश गंभीर रूप से दोषी है जनता खूब जानती है ।और कह उठती है की ऊपर वाले के न्याय से कोई भी कभी भी नहीं बचा है नहीं बचा है। होती है इसके बाद यहां देर होती है, किंतु अंधेर नहीं होती है। भ्रष्टाचार्यों पर गंभीर गंभीर गंभीर तरीकों की चोट जनता को अच्छे से पता होती है। इसलिए न केवल जनता सब जानती है ।जनता वरुण वह आक्रोर्षित शब्द नगर परिषद को चर्चित कर रही है। और अब तो परिवर्तन चक्र सभी को चिंतित करने के मूड में दिखाई दे रहा है ।भयंकर भविष्यवाणी या अब शुरू हो रही हैं ।जनता भगवान से और भ्रष्टाचारी शैतान से जुड़ने जा रहे हैं ।सावधानी हेतु एता पर्याप्त है। ठीक हैआंख कि ऊपर वाले के न्याय में कोई भी कमी कभी भी नहीं बचता है बस उसके यहां देर होती है किंतु अंधेर नहीं होती है। भ्रष्टाचारियों पर गंभीर गंभीर तरीकों की चोट जनता को अच्छे से ज्ञात होती है इसलिए न केवल जनता सब जानती है वरन् वह आकर्षित शब्द नगर परिषद को चर्चित कर रही है और अब तो परिवर्तन चक्र सभी को चिंतित करने के मूड में चित करने के मूड में दिखाई देता दे दिया रहा है भयंकर भविष्यवाणी या अब शुरू हो रही है जनता भगवान से और भ्रष्टाचारियों से शैतान को जोड़ने जा रहे हैं ऐसा है हमारा वहां क्या आया पर सुधार लेंगे सावधानी हेतु ऐसा पर्याप्त पर्याप्त है सत्यमेव जयते सनातनी शब्द एवं वाक्य को खूब पहचान का समय आया है।
(सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट)
