पंचायतो में भारी से, अति भ्रष्टाचार!

जिला सिवनी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार घंसौर ब्लॉक में है । इसके बाद कुरई ब्लॉक का नंबर आता है। जहां आदिवासी होते हैं। वहां ही अधिक भ्रष्टाचार क्यों होता है? क्योंकि आज भी आदिवासी भाइयों को षड्यंत्र के तहत सुलाया जा रहा है। अन्यथा संविधान में आजादी से अब तक में समाज की उन्नति उन्हीं की क्यों हो रही है जो संपन्न है ।बिपन तो अपनी ढीली पीली स्थिति पर अविक्सित से ज्यादा देखे जा सकते हैं। उक्त कारणों के कारणं ग्राम पंचायत सिल्लोर जनपद पंचायत कुरई जिला सिवनी मध्य प्रदेश के अंतर्गत सन 2023/ 24 की शिकायत जिला अध्यक्ष जिला सिवनी मध्य प्रदेश को दिनांक 7/4/2025 में की जा चुकी है और इसके आधार से मध्य प्रदेश सरकार प्रमुख सचिव (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) वल्लभ भवन भोपाल मध्य प्रदेश को दिनांक 5/ 6/ 2025 में प्रेषित है। आदिवासियों को आरक्षण और विकास मात्र कागजो में अधिक से अधिक है, लेकिन देखने में भ्रष्टाचार फर्जी वाड़े ही फर्जी दिखाई देते हैं। अजगर की तरह जिला सिवनी मध्य प्रदेश में मनरेगा के अत्यधिक खेल मैदान स्थल से गायब हैं अर्थात "निगललिये गए "हैं जैसे फर्जी वाड़े एवं भ्रष्टाचारियों के कारण 100% भ्रष्टाचार के शिकार होकर रह गए हैं । जब काम हुआ ही नहीं है या हुआ है, तब भी ढोंग सा दिखाई देता है काम हुए भी नहीं और मूर्ख जनता को दिख जाए और अधिकारी को मत पूछें यह भ्रष्टाचार को नहीं देखते हैं ,क्योंकि उनकी आंखों में माया की पट्टी बंधी हुई है। इस प्रकार सभी का नारा है।" लूट सको तो लूट !अंत समय में पछताएगा! "यमपुर," जाएगा छूट"!! ये राम की नहीं माया की लूट का अंतिम दौर है अब "अति सर्वत्र वर्जेत" के तहत या तो भ्रष्टाचारि संभल जाएंगे अथवा करनी का फल! आज नहीं तो कल! " सत्य मेव जयते" ##सुशील चौरसिया जी की रिपोर्ट ##

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form