नशे से दूरी है जरूरी अभियान पर अरी पुलिस स्टाफ के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य भूमिका शैलेश तिवारी जी एवं पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका एवं ग्रामीण जनों ने बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर किया गया इस इस प्रकार अरि पुलिस ने जनमानस को जागृत एवं सतर्क करने का कार्य किया।
{अरि से प्रहलाद भौरगढ़े की रिपोर्ट}
