भ्रष्टाचार को कपा देने वाला कलेक्टर दीपक रावत

ईमानदारी की एक अनोखी मिसाल दीपक रावत जो वर्तमान में जिला कुमाऊं मंडल उत्तराखंड के आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं दीपक रावत एक ऐसे आई ए एस ऑफिसर हैं जो 2012 बैच के कर्मठ और ईमानदार ऑफिसर हैं जिन्होंने अपनी ईमानदारी की कई मिसाले कायम की हैं जो की आड़े दिन सोशल मीडिया पर उनकी ईमानदारी देखने को मिल जाती है ।उनकी ईमानदारी इतनी है ।
की जनता जनार्दन उनके कामों को लेकर कायल हो गई है। यह कलेक्टर भ्रष्टाचारियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं इनके सामने भ्रष्टाचारियों के छक्के छूट जाते हैं कलेक्टर महोदय की कार्यशैली को पूरा भारत सराह रहा है । और जनता ऐसे कलेक्टर को हर जिले में देखना चाह रही है। इसके लिए कोई आसमानी कार्यवाही से ऐसे योग्य प्रशासनिक अधिकारी पदों पर बैठ सकते हैं।
भ्रष्टाचार के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूर्व में कहा था की हमारे देश को भ्रष्टाचार डीमक की तरह खा रहा है। और यह बात सही है, 90% से लेकर 100% तक भ्रष्टाचार फुल स्पीड पर आ गया है। शासन को गंभीर हानि और जनता के हित का सत्यानाश होते जा रहा है अंधकार में आशा की किरण की तरह जगमगाते हुए उक्त कलेक्टर जैसे सभी प्रशासनिक अधिकारी होना चाहिए इसके लिए देश की जनता ऐसे ही योग्य अधिकारी की मांग ईश्वर से कर रही है। हो सकता है शीघ्रता से नई जनरेशन में ये काबिलियत आ जाए इसके लिए थोड़े समय का इंतजार करना पड़ेगा इससे स्पष्ट है कि भ्रष्टाचारियों को कोई भी पसंद नहीं कर रहा है स्वयं दीपक रावत ने सोशल मीडिया पर कहा कि मैं दफ्तर में बैठकर कागजी कार्यवाही को देखने से अच्छा फील्ड करना समझता हूं जिससे मुझे फील्ड पर जाकर सच्चाइयों का पता चल जाता है और कारवाइयां करने में आसानी होती है
इन्होंने कई अस्पताल आरटीओ ऑफिस एवं कंस्ट्रक्शन रेत माफियाओंऔर भी कई अन्य विभागों में छापेमारी का कार्य किया है यह देखकर जनता इन कलेक्टर के कामों को लेकर काफी खुश है कारण यही है की दीपक रावत जैसा आई ए एस ऑफिसर हर जिले में होना चाहिए जिससे करप्शन एवं करप्ट लोग अपनी हरकतें सुधार सकें। बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ (डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form