सोनू पाराशर की हत्या के आरोपी पुलिस की ग्रफ्त में.......

सिवनी पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि भाजपा के नेता सोनू पाराशर 9 तारीख को गुमशुदा हो गए हैं जिसकी रिपोर्ट कराई गई क्योंकि वह घर नहीं पहुंचे परिजन खोजने लगे और नहीं मिलने से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई एसपी मेहता ने यह भी बताया कि उनकी गाड़ी (स्कूटी) देख कर लग रहा था कि कोई तो ऐसी घटना हुई है बाद में सूत्रों से जानकारी लगी की उसकी डेड बॉडी पत्थर से बांधकर मानेगांव मे पानी से भरे एक गड्ढे में पाई गई उन्होंने बताया कि संदिग्धता के तौर पर उन्होंने कुछ लोगों को उठाया और पूछताछ की जिसमें घनश्याम प्रजापति और उसके दो साथी हैं जो नाबालिक हैं बताए जा रहे हैं । एसपी मेहता ने बताया कि तीन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है और उन्होंने जुल्म भी कबूल कर लिया है। और वे तीनो पुलिस की कस्टडी में है बताया जा रहा है कि स्कूटी जप्त की गई है जो की लावारिस हालत में मिली थी और घटना को अंजाम देने वाले धारदार हथियार और जो उन्होंने सबूत मिटाने के लिए प्रयास किया उसके सबूत इकट्ठा किए गए हैं उन्होंने बताया कि अभि कुल 3 अपराधी पुलिस कस्टडी में है। घनश्याम प्रजापति और उसके दो साथी जो की नाबालिक हैं आगे कार्यवाही जारी है। क्यूंकि यह गंभीर घटनाक्रम था इसमें कोतवाली पुलिस एवं डूडां सिवनी पुलिस दोनों के टीमवर्क से ही उन्हें यह सफलता मिली घटना के संबंध में पुलिस ने पूछताछ की जिसमें बताया गया कि मृतक के पास हमेशा से उसके जेब में कुछ पैसा हुआ करता था ऐसी जानकारी एक आरोपी को थी और एक आरोपी के कुछ फोटोग्राफ अश्लील मृतक के पास थे जो वह मिटाना चाहते थे उससे फोन पर बात की होगी और वह नहीं माना इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया और जो पैसा उसकी जेब से निकाला उसे वह खुद स्वयं के लिए उसे यूज कर सकें। एसपी मेहता ने यह भी बताया कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए बहुत स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है और केवल पुलिस ही कर सके यह संभव नहीं है। इसमें समाज एवं जनमानस की आगे जाकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ (डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी बरघाट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form