पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत पंचायते आती हैं एवं आर ई एस विभाग भी आता है लगभग सभी पंचायत में खेल मैदान के पैसे 15 15 लख रुपए आए सच्चाई तो यही है वहां खेल मैदान बनाये ही नहीं गए हैं इस प्रकार यह सव प्रतिशत का भ्रष्टाचार हुआ इस पर कार्यवाही के लिए उगली भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी द्वारा भाजपा के लेटर पैड पर ठेकेदार शिव कुमार को भ्रष्टाचार करने वाला एवं सबसे घटिया काम करने वाला सिद्ध किया है एवं सदन में भी इसके प्रश्न खड़े किए गए हैं जून माह 2025 में बरघाट ब्लॉक के भी अंतर्गत सभी खेल मैदान पुलिया निर्माण चेक डैम निर्माण पर जांच एवं कार्यवाही चाही गई है लेकिन शिकायतकर्ता को आज तक कोई जानकारी नहीं दी जा रही है और जानकारी यह भी है की आर ई एस शाखा के बड़े-बड़े कार्य यह खुद अपनीॉ फर्म द्वारा करते हैं और छोटे-मोटे कार्य अपने चमचों को दे देते हैं जिससे मिलजुल कर ठेकेदारी प्रथा का चलन चलाकर सामूहिक भ्रष्टाचार किया जा रहा है इससे शासन को अर्बो खर्बो रुपए की हानि होती है सालाना विगत कुछ माह से भ्रष्टाचार का ग्राफ काफी बढ़ गया है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि डीमक की तरह भ्रष्टाचार देश को खा रहा है मगर अभी तक इस तरफ ठीक तरीके से कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। क्योंकि हमारे देश का सारा ध्यान सामरिक शक्ति बढ़ाने में लगा हुआ है क्योंकि शक्ति रहेगी तो देश रहेगा और ईश्वर की कृपा भी हुई है हमारे देश पर सामरिक शक्ति के मामले में भारत जो है बहुत आगे गया है भविष्यवक्ताओं ने यह भी स्पष्ट लिखा हैं कई भविष्यवक्ताओं ने स्पष्ट लिखा हैं कि भारत विश्व गुरु बनेगा जय गुरुदेव मथुरा वाले संत ने वर्षों पहले स्पष्ट कर दिया है कि भारत को सारे देश मिलकर भी यदि लड़ना चाहेंगे तो उन्हें हार ही मिलेगी और यह भी लिखा है कि सुरक्षा परिषद भारत में आएगी ऐसे सबरे देश मीलकर भी नहीं रोक पाएंगे यह भविष्यवाणियां अच्छे तरीके से देशवासियों को पता है और उनकी किताब में लिखी गई है तो इस भविष्यवाणी के अंतर्गत यह पक्का है कि यह होने वाला है क्योंकि एकदम से कुछ ही वर्षों में भारत की ऐसी आसमानी मतलब जो होते हैं ऊंचाई बनी है कि देख करके विश्व के लोग विश्व के देश दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं कुछ ऐसे हैं छिछोड़े जो कौवा के चिल्लाने से कोयल नहीं बनती जैसे ऊंट पटांग शब्द बक रहे यह विरोधी है यह हमेशा देश के खिलाफ ही रहेगा इसलिए अब जो है तो देश को सभी तरफ से मतलब जो है तो ताकतवर बनना पड़ेगा इसलिए यहां पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए चहुमुखी विकास होना चाहिए देश का भाजपा की जागृति के लिए जनता भूरी भूरी प्रशंसा कर रही है और भष्टाचार पर कार्यवाही करने के लिए उनका साधुवाद दे रही है भारत देश की तरक्की पर जलने वालों के लिए यह कहावत पर्याप्त है । (हाथी चले बाजार कुत्ते भोकें हजार) बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ( जिला ब्यूरो चीफ सुशील चौरसिया की रिपोर्ट )
